Facebook से पैसा कैसे कमाए जानिए 2025 के 10 जबरदस्त तरीके

  

Facebook से पैसा कैसे कमाए जानिए 2025 के 10 जबरदस्त तरीके

 फेसबुक खुले हुए लैपटॉप के सामने रखे हुए डॉलर के नोट

फेसबुक आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ यह करोरो युवाओं के लिए पैसे कमाने का जरिया बन गया है | अब आपको यह लग रहा होगा कि हमने तो यूट्यूब से और इंस्टाग्राम से पैसे लोग कमाते हैं यह सुना है लेकिन फेसबुक से भी पैसे कमा सकते हैं यह जानकर आपको थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन तो चलिए अब मैं आपको सीधे आसान भाषा में बताता हूं जब भी आप अपने मोबाइल में फेसबुक खोलते हैं तो आप उस पर Short Video और Long Video  देखते होंगे लोग ऐसे ही वीडियो बनाकर फेसबुक से पैसे कमाते हैं | लेकिन सिर्फ ऐसा करके आप पैसे नहीं कमा सकते इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको इसके बारे में ये सब कुछ बताऊंग

 

Facebook से पैसे कमाने के 10 तरीके 

 

1. Facebook Page Monetization (In-Stream Ads)

 

स्मार्टफोन पर फेसबुक वीडियो में चल रहा विज्ञापन और कमाई दर्शाते हुए पैसे का ग्राफिक।

Facebook In-Stream Ads (इन-स्ट्रीम विज्ञापन) एक छोटा सा विज्ञापन वीडियो होता है जो किसी प्रोडक्ट संस्था या किसी भी चीज से जुड़ा होता है | जब भी आप किसी वीडियोको देखने के लिए उसे पर क्लिक करते हैं तोआप देखते होंगे की वीडियो के शुरुआत में तथा बीच में कुछ वीडियो के रूप में प्रचार आ जाते हैं | जब जब दर्शक इन विज्ञापनों को देखते हैं, तो आपको उनसे कमाई होती है। 

 

1 योग्यता मानदंड (Eligibility Criteria) 

 

Facebook से In-Stream Ads से पैसे कमाने के लिए आपको इसके द्वारा बताई गई शर्तों को ध्यान में रखकर पूरा करना होगा 



  • Facebook page होना चाहिए :- आपके पास अपना खुदका एक फेसबुक पेज होना चाहिए | इसके लिए आपकोसबसे पहलेअपना एक प्रोफाइल बनाना, होगा उसके बाद एक niche से जुरा एक पेज बनाना होगा 



  • फॉलोअर्स :- आपके पेज पर पूरा 10,000 फॉलोअर्स होना चाहिए |



  • वीडियो व्यूज (Views):- आपके पेज पर 3 मिनट या उससे अधिक समय का वीडियो होना चाहिए और पिछले दो महीना के अंदर में लंबे वीडियो पर कुल 6 लाख वॉच टाइम होना चाहिए | कुछ आर्टिकल में आपको 30,000 वॉच टाइम लिखा हुआ मिलेगा, लेकिन फेसबुक अपने गाइड लाइन के अनुसार 6 लाख वॉच टाइम वाला वीडियो को ज्यादा महत्व देता है | 



  • एक्टिव वीडियो :- आपके पेज पर 1 मिनट या उससे अधिक लंबा 5 एक्टिव वीडियो होना चाहिए |



  • उम्र :- पैसे कमाने के लिए आपका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए |



  • पार्टनर मोनेटाइजेशन पॉलिसीज (Partner Monetization Policies):- आपको Facebook की पार्टनर मोनेटाइजेशन पॉलिसीज और कंटेंट मोनेटाइजेशन पॉलिसी का पालन करना होगा। इसके अनुसार आपके पेज पर आपका खुद का ओरिजनल कंटेंट होना चाहिए | गैर कानूनी चीज या हिंसा फैलाने वाला वीडियो को पोस्ट करने से बचे |



  • Facebook की उपलब्धता :- आप यह पता करें कि आप जिस देश में रहते हैं उसे देश में फेसबुक जैसे सोशल प्लेटफॉर्म का उपयोग करने का अनुमति कानूनी रूप से मिला हो हालांकि एशिया महाद्वीप के कुछ देशों में फेसबुक पर प्रतिबंध लगाया गया है | 



  • भुगतान खाता :- पैसे प्राप्त करने के लिए आपके पास एक सुरक्षित भुगतान खाता होना चाहिए | 

 

2. In-Stream Ads Monetize के लिए आवेदन कैसे करें?

 

जब आप उसके पूरे मापदंड और योग्यता को पूरा कर लेते हैं तो उसके बाद आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं | अप्लाई करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें |



  • Meta Business Suite :- सबसे पहले Facebook खोले उसके बाद Meta Business Suite के अंदर Creator Studio पर जाए उसके बाद अपने Facebook Account से Meta Business Suite में लॉगिन करें। 



  • मोनेटाइजेशन सेक्शन :- बाय साइड बार में आपको Monetization ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें | 



  • योग्यता जांच करें :- इसके बाद वहां आपको "Monetization Eligibility Checker" या "Content Monetization" का ऑप्शन मिलेगा वहां जाकर अपने पेज को चुने और देखें की वह उसके योग अभी है कि नहीं 



  • सेटअप करे :- यदि आप योग्य हैं, तो वहां आपको  In-Stream Ads को सेटअप करने का विकल्प दिखाई देगा उसमें अपनी अपनी भुगतान जानकारी (payment information) और टैक्स विवरण (tax details) जोड़ना होगा |

 

 2. Facebook Reels Bonus Program 

 

स्मार्टफोन पर फेसबुक रील जिसमें बोनस प्रोग्राम का निमंत्रण

 Facebook Reels Bonus Program यह एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके अंतर्गत आप सिर्फ इनवाइट के माध्यम से आप जुड़ सकते हैं | इसमें आप डायरेक्ट किसी से नहीं जुड़ सकते इससे क्रिएटर को उनके द्वारा शेयर किए गए Facebook पोस्ट पर मिले इंटरैक्शन के आधार पर पैसे कमाते हैं | इस पोस्ट में Reels और Story नहीं होते हैं 

 

Facebook Reels Bonus Program से पैसे कैसे कमाएं (भारत में)

 

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि इसमें आप खुद शामिल नहीं हो सकते बल्कि Facebook आपको आमंत्रित करेगा जब आप उसके सभी शर्तों को पूरा कर लेते हैं

 

यहाँ कुछ मुख्य योग्यता मानदंड और कमाई के तरीके दिए गए हैं, जिन पर आपको ध्यान देना चाहिए



  • आमंत्रण प्राप्त करें (Get an Invitation):



  • प्रत्येक दिन उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो या Text कंटेंट बनाएं   



  • कंटेंट पर अच्छी संख्या में व्यूज और इंगेजमेंट (लाइक्स, कमेंट्स, शेयर) आते हैं



  •  यह Facebook की पार्टनर मोनेटाइजेशन पॉलिसीज और कंटेंट मोनेटाइजेशन पॉलिसीज का पालन करते हैं



  • मुख्य योग्यता मानदंड (Key Eligibility Criteria):

 

समय-समय पर facebook अपने नीतियों में बदलाव करते रहता है | अभी आमतौर पर आपको निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा: 



  • आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होने चाहिए



  • आप जिस देश में रहते हैं उसे देश के सरकार के द्वारा कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त हुआ होना चाहिए 



  • आपका पेज प्रोफेशनल मोड में होना चाहिए 



  • पिछले 30 दिनों में पांच कंटेंट अपलोड हुआ होना चाहिए 



  • पिछले 30 दिनों में आपके वीडियो के ऊपर एक लाख व्यूज होना चाहिए ध्यान दे दे कि यह एक अनुमानित आक्रा है यह फेसबुक के द्वारा बदला भी गया हो सकता है



  • आप जो कंटेंट बना रहे हैं वह पूरी तरह से ओरिजिनल होना चाहिए 

  • आपको Facebook के द्वारा बताई गई  मोनेटाइजेशन पॉलिसीज और कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स का पालन करना होगा 

 

3. आवेदन और ऑनबोर्डिंग (Application and Onboarding):



  • इसके योग हो जाने के बाद फेसबुक आपको खुद आमंत्रित करता है | इसका नोटिफिकेशन आपको Meta Business Suite के क्रिएटर स्टूडियो में मिलेगा 



  • जैसे ही मैं आप उस नोटिफिकेशन पर क्लिक करेंगे आपको Monetization टैब दिखेगा उसमें Bonuses" सेक्शन में कार्यक्रम के लिए "Get Started" पर टैप करना होगा।



  • आपको बताए गए सभी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ कर उसको स्वीकार करना होगा और अपनी बैंक खाता विवरण और टैक्स विवरण को शामिल करना होगा

 

4. कमाई कैसे होती है |

 

  • प्रोग्राम में शामिल होने के  बाद आप कैसा परफॉर्मेंस कर रहे हैं उसी के आधार पर आपकि कमाई होगी 

  • जितना ज्यादा व्यूज आएगा उतना ही ज्यादा आप पैसे कमाइयेगा 



  • फेसबुक आपके कंटेंट का मूल्यांकन हर महीने करता है और उसी के आधार पर आपको पैसे देता है

 

3. Affiliate Marketing के ज़रिए कमाई

 

 फेसबुक पेज, एफिलिएट लिंक और उत्पाद बिक्री कि  कमीशन आय दर्शाती हुई

Facebook Affiliate Marketing के ज़रिए कमाई करना तब आसान होता है जब आप एक किसी विशेष niche को चुनते हैं और उससे जुड़ी हुई सामग्री का प्रचार करते हैं | इसमें आपको किसी कंपनी  के सर्विस या प्रोडक्ट को प्रमोट करना रहता है | और जब आपके द्वारा दिए हुए एफिलिएट लिंक पर क्लिक कर कोई प्रोडक्ट खरीदता हैं तो उसका कमीशन आपको मिलता है

 

Facebook पर एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें?



  1. एक विशिष्ट विषय :(Niche) चुनें

 

आपको जीसके बारे में अच्छी जानकारी है और आप जिस पर अच्छे से कंटेंट लिख सकते हैं उसी नीच को चुने 

2.            Facebook पेज या ग्रुप बनाएं

Facebook page बनाय :- एक प्रोफाइल के जैसा काम करता है जिसे देखकर आपके ग्राहक को आपके ऊपर विश्वास बढ़ता है और वह आपसे प्रोडक्ट खरीदते है 

Facebook Group:- यह आपके प्रोडक्ट और ग्रहको के श्रृंखला बनाने में मदद करता है | इसके साथ आपके दर्शक आपसे जुड़ते हैं | और आपके प्रोडक्ट के प्रति अपनी प्रतिक्रिया देते हैं



3.            एफिलिएट प्रोग्राम्स से जुड़ें:

अपने नीच से जुड़े एफिलिएट प्रोग्राम को खोजें भारत में कुछ पॉपुलर एफिलिएट प्रोग्राम्स और नेटवर्क हैं

·         ई-कॉमर्स: Amazon Associates, Flipkart Affiliate Program, Myntra, Tata CLiQ



  • होस्टिंग/सॉफ्टवेयर: Hostinger, Bluehost, Shopify, SEMrush, GetResponse



4.            मूल्यवान कंटेंट बनाएं 

 

आप किसी भी कंपनी से डायरेक्ट नहीं  जुड़ सकते उसके लिए आपको अपना एक खुद का वेबसाइट बनाना होगा और उस पर मूल्यवान कंटेंट लिखना होगा जिससे अच्छा ट्रैफिक आपकी वेबसाइट पर जब आएगा तब ई-कॉमर्स कंपनी अपने ब्रांड का प्रमोशन करवाने के लिए आपसे खुद संपर्क करेगा |



5.            अपनी ऑडियंस बनाएं और उनसे जुड़ें:



  • अपने पेज और ग्रुप में हमेशा एक्टिव रहे 



  • अपने ग्रुप से लोगों को जोड़ने के लिएउन्हें इनवाइट करें 



  • अपने ऑडियंस के सवालों का जवाब दे और उनके बीच हमेशा उपस्थित रहे 



  • दूसरे ग्रुप में भी शामिल हो लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि वह स्पैम न हो 



6.             एफिलिएट लिंक का उपयोग करें



  • आप जो भी कंटेंट लेकर अपनी वेबसाइट पर अपलोड करते हैं उसमें प्रोडक्ट का  एफिलिएट लिंक जरूर लगाए 



  • एफिलिएट लिंक को फेसबुक पोस्ट में डायरेक्ट न डालें अगर आप ऐसा करेंगे तो फेसबुक आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक को स्पैम मान लेगा और आपका प्रोफाइल को बंद कर देगा 

 

4.  Facebook Marketplace पर Products बेचना

 

 फेसबुक मार्केटप्लेस लोगो के चारों ओर व्यवस्थित विभिन्न उत्पादों का कोलाज

Facebook Marketplace फेसबुक का एक फीचर है | जिसके अंतर्गत फेसबुक अपने यूजर को इस फीचर के माध्यम से अपना सामान बेचकर पैसे कमाने का मौका देती है | यह एक लोकल मार्केट जैसा काम करता है जैसे कि आपके आस पास के इलाका में देखने को मिलता है | इसमें आप अपने निजी लोगों से अपना सामान बेच सकते हैं



  1. प्रोडक्ट तैयार करना और समझना:-

 

  • पुराना या उपयोग किया हुआ सामान :- सबसे पहले आप यह  तय करें कि आप क्या बेचना चाहते हैं | इसमें आप नए सामान के साथ पुराने सामान को भी बेच सकते हैं | जैसे - कार , मोटरसाइकिल , फर्नीचर , खिलौना, इत्यादि

  • नए या हस्तनिर्मित सामान :- अगर आपके पास कोई वस्तु बनाने का हस्त निर्मित कला है | जैसे - महिलाओं के लिए आभूषण , सिलाई करना , घर को सजाने के लिए सामान बनाना , इन चीजों को बनाकरआप उसे नई सामग्री के रूप में बेच सकते हैं

 

  • प्रोडक्ट की स्थिति का मूल्यांकन करें :- यदि आप उपयोग किया हुआ सामान भेज रहे हैं तो उसका पहले स्थिति देखें कि वह कैसा है | उसी के अनुसार उसकी कीमत निर्धारित करें | 

 

  • सफाई और मरम्मत :- कभी-कभी किसी वस्तु पर आप देखे होंगे कि उसके पहले उपयोगकर्ता के द्वारा सामानों के अंदर कुछ खराबी आ जाती है | और गंदगी बढ़ जाती है आप इसकी सफाई और मरम्मत करवा कर थोड़े ऊंचे दामों में बेच सकते हैं 



2.            लिस्टिंग तैयार करें:



  • अच्छी क्वालिटी की तस्वीरें :- अपने प्रोडक्टका तस्वीर साफ और बढ़िया क्वालिटी में बनाए उसका बैकग्राउंड अच्छा रखें ताकि लोगों को आपका प्रोडक्ट अच्छा लगे 



  • आकर्षक विवरण :- प्रोडक्ट के बारे में अच्छे तरीके से लिखित रूप में लोगों को जानकारी दें 


  • सही कीमत :- प्रोडक्ट के गुणवत्ता औरउसकी स्थितिऔर नजर रखते हुए सही कीमत को निर्धारित करें | 



  • कीवर्ड का उपयोग :- प्रोडक्ट के बारे में लिखते हुए उससे जुड़े हुए कीवर्ड का उपयोग सही से करें ताकि जब कोई ग्राहक प्रोडक्ट खोजे तो आपका प्रोडक्ट उसे दिखाई दे | 



3.            बेचने की प्रक्रिया 



  • फेसबुक मार्केटप्लेस पर जाएं :- अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगिन करें और "मार्केटप्लेस" सेक्शन में जाएं |



  • नया लिस्टिंग बनाएं" पर क्लिक करें:- सेल समथिंग" या "क्रिएट न्यू लिस्टिंग" पर क्लिक करें। और अपने प्रोडक्ट का एक लिस्ट तैयार करें | 



  • लिस्टिंग प्रकार चुनें :- क्या बेचना चाहते हैं उसके एक सूची का प्रकार चुने | 



  • जानकारी भरें:- अपने प्रोडक्ट का फोटो अपलोड करें और उससे जुड़ा हुआ विवरण लिखे और स्पष्ट रूप से उसके बारे में जानकारी दे | 


5.  Sponsorships और Paid Promotions

 

प्रायोजित पोस्ट और भुगतान किए गए प्रचार से कमाई दर्शाते हुए।

फेसबुक पर स्पॉन्सरशिप से पैसा आप तब कमा सकते हैं जब आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं | इसके बदले में कंपनी आपको पैसे का भुगतान करती है ऐसे तब संभव है जब फेसबुक पर अधिक संख्या में ऑडियंस मौजूद हो फेसबुक पेज, ग्रुप या प्रोफाइल पर

 

1, मजबूत ऑडियंस और एंगेजमेंट का निर्माण करें: - 



  • अपना आला (Niche) चुनें: - एक विशिशट क्षेत्र चुने जिसमें आप अच्छी पकड़ रखते हो ताकि उससे संबंधित लोगों को आप अपनी तरफ आकर्षित कर सके 



  • गुणवत्तापूर्ण सामग्री बनाएं :- आपने जिस बीच को चुना है उससे संबंधित गुणवता पूर्ण फोटो वीडियो इत्यादि को नियमित रूप से पोस्ट करते रहे 



  • नियमितता बनाए रखें :-  आप हमेशा सक्रिय रहते हैं लोगों को यह विश्वास दिलाने के लिए  नियमितता बनाए रखना बहुत आवश्यक है ताकि नियमित रूप से आपके दर्शक आपके पेज पर आते रहे | 



  • दर्शकों के साथ जुड़ें :- अपने पोस्ट के प्रति आपके दर्शकों का क्या विचार है समय-समय पर उनसे राय लेते रहे और उनके कॉमेंट्स का जवाब दे ऐसा करने से आपके दर्शकों का आपके प्रति विश्वास बढ़ेगा



  • कम से कम 10,000 फॉलोअर्स : - स्पॉन्सरशिप और पेड प्रमोशन करने के लिए आपके फेसबुक पेज पर 10,000 फॉलोअर्स होने चाहिए तब आप इसके लिए उपयुक्त माने जाएंगे



  • उच्च एंगेजमेंट रेट :- भले ही आपके पास फॉलोअर्स की संख्या कम हो लेकिन जब भी कोई कंपनी आपको अपने ब्रांड को प्रमोशन करवाने के लिए चुने गी  वह सबसे पहले यह देखेंगा आपके पेज पर हर पोस्ट पर कितने लाइक कमेंट्स और शेयर है | 

 

2. ब्रांड्स को आकर्षित करना 



  • पेज पर फॉलोवर्स को बढ़ाएं



  • आपके दर्शक कहां से है इसकी जानकारी रखें



  • अपनी एंगेजमेंट की मात्रा औसत लाइक, कमेंट, शेयर प्रति पोस्ट से बढ़ाए |



  • एक अच्छे विषय पर फोकस करें



  • पिछले ब्रांड के बारे में जानकारी ले



  • लोग आपसे कैसे संपर्क कर सकते हैं इसकी जानकारी साझा करें |



  • एक पोस्ट के लिए आप कितना पैसा चार्ज करते हैं उसकी जानकारी दे 

 

3. स्पॉन्सरशिप और पेड प्रमोशन के प्रकार :

 

  • प्रायोजित पोस्ट (Sponsored Posts):-  इसमें आपको प्रोडक्ट सेवा और ब्रांड से जुड़ा का फोटो वीडियो और टेक्स्ट के रूप में जानकारी देना होता है और इसे यह सत्यापन करना पड़ता है यह एक प्रकार के प्रायोजित पोस्ट है | और इसमें आपको Ad, #Sponsored, #PaidPromotion का उपयोग करना रहता है | 

 

  • प्रोडक्ट रिव्यू :- इसमें आपको ब्रांड और प्रोडक्ट से जुड़ा हुआ जानकारी पूरी ईमानदारी से देना होगा और इससे जुड़ा हुआ सकारात्मक और नकारात्मक बातों को उजागर करना होगा मगर कोई भी ब्रांड कभी भी यह नहीं चाहता है कि उसके  प्रोडक्ट से जुड़े हुए बुराई को उजागर किया जाए 

 

  • ब्रांड एंबेसडरशिप :- आप जिस ब्रांड या कंपनी से  जुड़ेंगे उसके साथ आपको लंबे समय के लिए समझौता करना होगा ताकि आप सही समय पर उसका प्रचार करें 
 
  • प्रतियोगिता और उपहार (Contests & Giveaways) :- किसी ब्रांड या उत्पाद का उपयोग करके प्रतियोगी उपहार विजेता का आयोजन कर सकते हैं | इससे आपके ब्रांड से जूरी जागरूकता बढ़ेगी

 

  • लाइव स्ट्रीम प्रमोशन :- समय-समय पर लाइव स्ट्रीम आते रहे और अपने दर्शकों के बीच ब्रांड का प्रचार करें

 

 6. Facebook Groups से Community Build करें

 

फेसबुक ग्रुप लोगो के चारों ओर जुड़े हुए लोगों का समूह, ऑनलाइन समुदाय और जुड़ाव दर्शाता।

इसके माध्यम से आप फेसबुक पर अपना समुदाय बनाकर लोगों के साथ में जुड़े रहते हैं और अपनी सेवा से संबंधित बातों को लोगों तक पहुंचाते हैं और इस पर लोगों से प्रतिक्रिया लेते हैं इस प्रकार से यह आपके लिए और आपसे जुड़े हुए लोगों के लिए एक मूल्यवान वास्तु तथा आपके लक्ष्य से जुड़ा हुआ ब्रांड को प्रमोशन करने में मदद करता है

 

 फेसबुक ग्रुप्स का उपयोग करके समुदाय का निर्माण कैसे करे 



  1. स्पष्ट उद्देश्य और नियम निर्धारित करें (Define Purpose & Rules)



  • उद्देश्य :- आप जो ग्रुप बनाएंगे उसमें कैसे लोग शामिल होंगे वह किस विषय पर आधारित होगा और आप लोगों को उसमें कैसे जानकारी देंगे उसके लिए आप को  एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा जैसे - खेती से संबंधित लोगों के लिए सब्जी और फसलों का रख रखाव के लिए तरीका , छात्रों के लिए शिक्षा से संबंधित पोस्ट 



  • नियम :- ग्रुप के लिए एक नियम बनाएं और उसमें पोस्ट से संबंधित बातें उसके अबाउट सेक्शन में लिखें ध्यान रखें कि आप जो ग्रुप बनाएंगे उसमें स्पैम कंटेंट या लिंक पोस्ट ना हो 



2.            एक स्वागत योग्य माहौल बनाएं (Create a Welcoming Environment) 



  • नए सदस्यों का स्वागत करें:- नए सदस्यों को जोड़ने के लिए आप अपने दोस्तों को बीच में ग्रुप का लिंक शेयर करें और उन्हें यह बताएं कि इस ग्रुप में जुड़ने से उन्हें क्या-क्या फायदे मिलने वाले हैं



  • परिचय पोस्ट :- अपने ग्रुप का परिचय दें उसके बारे में लिखिए कि इस ग्रुप में क्या-क्या पोस्ट और जानकारी लोगों को मिलेंगे |



  • मॉडरेशन :- ग्रुप में सकारात्मक माहौल बना रहे इसके लिए इस पर नजर रखे जैसे कोई व्यक्ति कुछ पोस्ट करें तो तो उस पर करी  निगरानी करें और यह समीक्षा करे वह स्पैम तो नहीं है

 

3. मूल्यवान सामग्री और बातचीत को प्रोत्साहित करें (Encourage Valuable Content & Interaction):



  • संवादात्मक पोस्ट करें:- अपने पोस्ट में लोगों से प्रश्न पूछे और उस पर उनसे जवाब मांगे तथा अपने ग्रुप में जुड़े हुए लोगों के कॉमेंट्स को पढे और उनके सवालों का जवाब दे  



  • विषय-संबंधी चर्चाएं शुरू करें :- प्रत्येक दिन अपने विषय से जुरे हुए फोटो वीडियो को पोस्ट करते रहे



  • सदस्यों को पोस्ट करने के लिए प्रोत्साहित करें :- आपसे जुड़े हुए सदस्य को अपने ग्रुप में पोस्ट करने के लिए अनुमति दे जब वे लोग अपना अनुभव साझा करेंगे तो उसे आप और जुड़े हुए अन्य लोग कुछ सीखेंगे और जानेंगे   



  • विशेषज्ञता साझा करें:- आप अपने अनुभव को साझा करें अगर आपके पास अनुभव के कमी है तो आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह ले और उसे साझा करें



  • लाइव सत्र (Live Sessions) :- सप्ताह या महीने में एक बार फेसबुक पर लाइव आए और अपने और ऑडियंस और ग्रुप मेंबर से बातचीत करें अपने पोस्ट पर प्रतिक्रिया ले तथा उनके समस्या का समाधान बताएं  

 

4. नियमित रूप से सक्रिय रहें (Be Consistently Active):



  • सक्रिय रहें:- ग्रुप का मालिक होने के नाते आपका यह पहला दायित्व बनता है कि आप अपने ग्रुप में हमेशा सक्रिय रहे ग्रुप मेंबर के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे 



  • नियमित पोस्टिंग शेड्यूल :- पोस्टिंग के लिए एक शेड्यूल बनाएं कि आप कब इस समय परऑनलाइन आ रहे हैं और कितनी देर रहते हैं और कब क्या पोस्ट करते हैं |



  • पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दें:- सुनिश्चित करें कि सदस्यों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब आप तुरंत दे सके और उनके प्रासंगिक प्रश्नों का उत्तर आसान शब्दों में दिया जाए  

 

 7. Digital Products बेचें 

 

लैपटॉप स्क्रीन पर विभिन्न डिजिटल उत्पादों (ई-बुक, ऑनलाइन कोर्स, टेम्पलेट) के आइकन का संग्रह।

फेसबुक पर अपना उत्पादक बचने के लिए Facebook Ads , Affiliate Marketing और Facebook शॉप पोस्ट में प्रोडक्ट टैगिंग करके बेच सकते हैं इससे फायदा यह होगा कि आपके प्रोडक्ट को तुरंत बढ़ावा मिलेगा औरअधिक लोगों तक पहुंच पाएगा 

 

1. आप कौन सा डिजिटल उत्पाद बेचना चाहते हैं, यह तय करें:



  • ई-बुक्स (E-books):- आप जिस विषय मेंअच्छी जानकारी रखते हैंउसे संबंध एक जानकारी पूर्ण नोट्स बनाएं और फिर उसे डिजिटल रूप में बदले तथा छोटे बच्चों के लिए मनोरंजन कहानी लिखें | 



  • ऑनलाइन कोर्स (Online Courses):- इसमें आप किसी एक को टारगेट कर उसे कौशल के रूप में वीडियो बनाकर या उससे संबंधित नोट्स और प्रोजेक्ट बनाकर आप लोगों को सीख सकते हैं



  • टेम्प्लेट (Templates):- रिज्यूमे टेम्प्लेट, सोशल मीडिया ग्राफिक टेम्प्लेट, बिजनेस प्लान टेम्प्लेट आदि। 



  • सॉफ्टवेयर/प्लगइन्स (Software/Plugins):- यदि आप सॉफ्टवेयर/प्लगइन्स डेवलपर हैं, तो आप किसी दूसरे डेवलपर से इसे बेच सकते हैं | 



  • संगीत/ऑडियो :- आप वीडियो बनाने वाले जैसे शादी के एल्बम रिलस या छोटी-मोटी हिंदी कहानी को एडिटिंग करने वाले लोगों से बेच सकते हैं | 

 

2. अपना टारगेट ऑडियंस पहचानें (Identify Your Target Audience):

 

अगर आप कोई उत्पादक बेच रहे हैं | या फ्रीलॉसिंग से जुड़ा हुआ सर्विसप्रदान करते हैं तो उसके लिए आपको एक सही ऑडियंस को पहचान करना बहुत जरूरी होता है | क्योंकि यह  फेसबुक पर मार्केटिंग रणनीति को प्रभावित कर मजबूत बनाने का काम करता है

3. एक मजबूत फेसबुक पेज/ग्रुप/प्रोफ़ाइल बनाएं: 



  • फेसबुक पेज (Facebook Page):- आपके व्यवसाय को पहचान दिलाने में मदद करता है और लोगों तक प्रभावी तरीका से पहुंचने का एक बहुत ही आसान जरिया है 



  • फेसबुक ग्रुप (Facebook Group):- अपने उत्पाद से संबंधित एक ग्रुप बनाएं और उसमें आप जो बेच रहे हैं उससे संबंधित जानकारी को पोस्ट करें जैसे की आप अगर ई- बुक बेच रहे हैं तो वह किसके लिए है | उसके बारे में बताएं    
 
4. डिजिटल उत्पादों को होस्ट और वितरित करने के लिए एक प्लेटफॉर्म चुनें:

 

फेसबुक किसी भी उत्पाद को सीधे ना तो अपने पास स्टोर रखता है और ना ही उसे बिक्री के लिए उपलब्ध करवाता है यह लोगों के द्वारा एक मार्केटिंग प्लेटफार्म के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाता है

 

5.अपनी मार्केटिंग रणनीति बनाएं (Craft Your Marketing Strategy):



  • मूल्यवान सामग्री साझा करें (Share Valuable Content):- अपने फेसबुक पेज पर अपने उत्पाद से संबंधित लिखित रूप में वीडियो तथा फोटो के रूप में और अच्छे क्वालिटी का ब्लॉक पोस्ट अपलोड करें 



  • शिक्षित और समस्या-समाधान करें :- जब भी कोई दूसरे लोग सोशल मीडिया के माध्यम से पैसे कमाने के लिए मार्केटिंग करना समान बेचना जैसे चीजों की शुरुआत करते हैं तो शुरू शुरू में उसे संबंधित कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है | तो आपको यह दिखाना होगा कि आप कैसे उनके समस्या का समाधानकर सकते हैं ताकि वह अच्छा प्रदर्शन कर सके | 



  • आकर्षण बढ़ाएँ (Build Hype):- जब भी आप अपना कोई नया प्रोडक्ट लंच करने वाले हो तो उससे पहलेउ सका प्रचार आप लोगों के बीच करें ताकि उसके बारे में जान कर लोग उत्साहित हो 



  • लॉन्च ऑफर और छूट :- प्रोडक्ट के लांच करने से पहले उसकी शुरुआती कीमत कुछ काम रखेंऔर उसके साथ एक छोटा सा उपहार देना शुरू करें | 
 
8. Freelance Services Promote करें 

 

एक लैपटॉप स्क्रीन पर फ्रीलांस सेवाओं (ग्राफिक डिज़ाइन, लेखन) का पोर्टफोलियो प्रदर्शन, फेसबुक प्रमोशन के साथ

Facebook पर Freelance Services को Promote करने के लिए, आपको एक बिजनेस पेज बनाना होगा और उस पर आप कौन-कौन से सर्विस ग्राहकों को प्रदान कर रहे हैं उसके बारे में पूरी डिटेल में संपूर्ण जानकारी देनी होगी 

 

1. अपनी सेवा और लक्षित ग्राहक को स्पष्ट करें 



  • आप कौन सी फ्रीलांस सेवाएँ प्रदान करते हैं :- वैसे तो फ्रीलांस में कई तरह के स्किल से जूरे काम है | जैसे -  ग्राफिक डिजाइन, कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, वेब डेवलपमेंट, वर्चुअल असिस्टेंट, वीडियो एडिटिंग, आदि) इनमें से किसी एक को चुनकर आप अपने लक्षित ग्रहको तक पहुंच सकते हैं



  • आपका ग्राहक कौन है :- आप छोटे-मोटे व्यवसाय के मालिक को टारगेट करे और आप उन्हें यह बताए  कि आप कैसे उनके बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं

 

2. एक प्रोफेशनल प्रोफाइल बनाएं 



  • यह फ्रीलांसर के रूप में आपका एक पहचान होगा जो आपके ग्राहकों को आप तक पहुंचने में मदद करेगा



  • अपनी प्रोफाइल फोटो के साथ अपनी सर्विस से जुड़ा हेडशॉट और कवर फोटो लागाये जो आपकी सेवाओं को दर्शाता हो 



  • अपने पोर्टफोलियो को प्रदर्शित करें :- अपने अपने पिछले क्लाइंट्स के लिए जो भी काम किए हैं उसके बारे में लोगों को बताएं |

 

3. मूल्यवान सामग्री बनाएं और साझा करें | 

 

आप अपनी पहचान और सेवा को उजागर करने के लिए एक मूल्यवान कंटेंट बनाएं जो लोगों के लिए जानकारी और उपयोगी साबित हो उसके लिए आपको कुछ इस प्रकार के निम्नलिखित काम करने जो नीचे बताए गए हैं



  • ब्लॉग पोस्ट/लेख:- आपने जो नीचे चुना है उसके बारे में ब्लॉग लिखना शुरू करें और उसमें बताएं कि कैसे  एक biginaer लोग क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते | 


  • टिप्स और ट्रिक्स:- आप लिखित रूप में जिस भी चीज के बारे में जानकारी दे रहे हैं उससे जुड़ा हुआ टिप्स और ट्रिक शेयर करें | 



  • वीडियो :- एक छोटा वीडियो ट्यूटोरियल बनाएं जिसमें आप अपने काम तथा स्किल के बारे में बता रहे हो



  • प्रश्न और उत्तर :- क्लाइंट्स आपकी सेवा से जुड़े हुए सवाल को अक्सर पूछते रहते हैं | इसके बारे में आपको अच्छे से जानकारी देना चाहिए |

 

.4. फेसबुक ग्रुप्स का उपयोग करें | 



  • अपने नीश से संबंधित ग्रुप्स खोजें :- फेसबुक पर वैसे ग्रुप को खोजें और उसमें शामिल हो जो आपके नीचे से जुरा हो



  • मूल्य प्रदान करें, स्पैम न करें :- ग्रुप में शामिल होकर अपने नीचे और उससे जुड़ा हुआ सेवा का प्रचारकरेंऔर अपनी वैल्यू को बढ़ाएं 



  • अपना खुद का ग्रुप बनाएं :- फेसबुक पर अपना खुद का एक ग्रुप बनाएं जो आपके नीच से  जुड़े हो और उसमें लोगों को शामिल होने होने के लिए लोगों को आमंत्रित करें | उससे फायदा यह होगा कि आपके ग्रुप में जितने लोग आपसे जुड़ेंगे सोशल मीडिया पर आपकी वैल्यू उतना ही ज्यादा बढ़ेगी इसके साथ आपकी अच्छी कमाई भी होगी | 

 

9.  Facebook Live और Events से कमाई 

 फेसबुक लाइव प्रसारण कर रहा व्यक्ति, जिसमें स्टार्स, विज्ञापन और टिकट बिक्री जैसे कमाई के तत्व दिखाई दे रहे हैं

आपके पास किसी भी क्षेत्र में अच्छा नॉलेज या कोई स्किल है तो तो आप Facebook Live और Facebook Events के ज़रिए भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

 

फेसबुक लाइव से पैसे कैसे कमाएं

 

फेसबुक लाइव आपको अपने दर्सको से सेजोड़ ने का काम करता है



  1.  इन-स्ट्रीम विज्ञापन (In-Stream Ads) :- फेसबुक लाइव से पैसा कमाने का यह एक तरीका है | क्योंकि जब आप लाइव आते हैं और आपका पेज मोनेटाइज रहता है तो आपके वीडियो सुरू होने से पहले या बीच में फेसबुक एक विज्ञापन चलता है | उसी विज्ञापन से आप पैसे कमाते हैं



  •    पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) :- आपके पेज पर 10,000 या उससे अधिक फॉलोअर्स होने चाहिए 



  • पिछले दो महीना में आपके वीडियो पर 6 लाख वॉच टाइम पूरा होना चाहिए इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने पेज पर जो भी वीडियो अपलोड करेंगे फेसबुक उन  सभी वीडियोको इसमें जोड़ेगा 



  • आपके पेज पर पांच सक्रिय वीडियो होना चाहिए 



  • आपका पेज फेसबुक की पार्टनर मोनेटाइजेशन पॉलिसीज का पालन करता हो।



  • कैसे करें :- जब आप फेसबुक के मोनेटाइजेशन नीति के योग्यता को पूरा कर  लेंगे तब आप Creator Studio के माध्यम से अपने पेज के लिए इन-स्ट्रीम विज्ञापन चालू कर सकते हैं।



  1. 2. फेसबुक स्टार्स (Facebook Stars):- फेसबुक स्टार्स फेसबुक के द्वारा अपनी यूजर के लिए प्रदान करता है | जो फेसबुक पेज के उपयोगकर्ता से उसके दर्शक उनसे खरीदने हैं | और उनके पेज पर चलने वाले वीडियो फोटो टेक्स्ट पर भेजते हैं

 

·         पात्रता मानदंड:- अपने पेज पर मोनेटाइजेशन चालू करने के लिए आपके पूरे 500 फॉलोअर्स पूरा करने की आवश्यकता है | और फेसबुक के मोनेटाइजेशन नियम को पालन करना होगा 

 

·         कैसे करें :- जब भी आप फेसबुक पर लाइवआए तो कोशिश करें कि आप अपने दर्शकों के लिए मूल्यवान जानकारी लेकर आए जिससे आपके दर्शक आपके वीडियो को देखकर आपके प्रति आकर्षण बढ़ेगा और वह आपको स्टार्स भेजना शुरू करेंगे |



2.            ब्रांडेड कंटेंट (Branded Content) / स्पॉन्सरशिप :- आप किसी कंपनी से जुड़कर उनके ब्रांड के लिए कंटेंट लिखना शुरू करें और अपने पेज के माध्यम से उनके ब्रांड को बढ़ावा दे 

 

कैसे करें |

 

  • अपने नीच से संबंधित ब्रांड को खोजे  



  • एक शीट तैयार करें और उसमें आपने पेज पर फॉलोवर्स इंगेजमेंट लाइक और शेयर को दिखाए 



  • लाइव बातचीत करने के दौरान प्रोडक्ट का विवरण अच्छे से दे और वह किस कंपनीका ब्रांड है और उसमें क्या विशेषताएं हैं इसके बारे में बताएं 



  • अपने सामग्री को प्रायोजित दिखाने के लिए उसमें Paid Partnership with [Brand Name टैग का उपयोग करे 



3.            एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) करे :- 

 

लाइव के दौरान आप जिस कंपनी के प्रोडक्ट को एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा बेचते हैं | तो उसका प्रचार के माध्यम से जब उसका लिंक आप शेयर करते हैं और उसे लिंक से कोई खरीदारी करता है तो उसका पैसे आपको मिलते हैं



4.            अपनी सेवाएं या उत्पाद बेचना (Selling Your Own Products/Services): 

 

अधिकांश फ्रीलांसर पैसे कमाने के लिए उसके भरोसे नहीं रहते हैं क्योंकि इसमें काम की कोई गारंटी नहीं रहती है | और वह अपना खुद का एक व्यवसाय भी  करते हैं जिसमें वह शिक्षा से संबंधित चीज जैसे किताब नोट्स को बेच कर पैसे कमा रहे हैं


फेसबुक इवेंट्स से पैसे कैसे कमाएं 

 

फेसबुक इवेंट्स आपके ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखता है जब आप अपने पेज पर लाइव आकर लोगों से बात करते हैं उसे समय आपके उपर यह नजर रखता है और उसके साथ यह आप से लोगों से जोड़ने में भी मदद करता है | इस इवेंट्स में पैसे कमाने के तरीके फेसबुक के द्वारा सीमित रखा गया है | इसका उपयोग करके प्रत्यक्ष रूप से पैसे कमा सकते हैं |  



  1. पेड ऑनलाइन इवेंट्स (Paid Online Events) :- फेसबुक पर  इवेंट्स बनाने का यह एक सीधा तरीका है | इसके माध्यम से आप इवेंट्स बनाकर उसे पेड में बादल सकते हैं | लोग आपके लाइव सत्र में शामिल होने के लिए आए तो आप उनसे उसके लिए कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं



2.            टिकट बिक्री (Ticket Sales) :- इसका उपयोग ऑनलाइन वेबीनार जब कोई व्यक्ति आयोजित करता है तो उसमें शामिल होने के लिए अपने दर्शकों उसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफार्म जैसे ( BookMyShow, Eventbrite ) का उपयोग कर टिकट बेच सकते हैं | 



3.            उत्पाद/सेवाओं का प्रचार (Promoting Products/Services) :-  अगर आप फेसबुक पर ऑनलाइन बिजनेस करते हैं तो इवेंट्स का उपयोग करके आप अपने प्रोडक्ट सेवा का प्रचार करने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है | 



4.            स्पॉन्सरशिप (Sponsorships) :- आपके इवेंट्स में शामिल होने के लिए लोग जब बड़ी संख्या में आते हैं | तब आप इसके माध्यम से किसी कंपनी के सेवा या उत्पाद को प्रमोट करने के लिए आपके रास्ते में आने वाले बढ़ाओ को कम करता है | और स्पॉन्सरशिप पाने में मदद करता है | 



5.            लीड जनरेशन (Lead Generation) :- इसके लिए आपको फ्री इवेंट्स का आयोजन करना होगा और उसमें  बिना किसी शर्तों के लोगों को जोड़ना होगा उसके बाद जुड़े हुए लोगों की एक सूची बनाकर लोगों को बाद में आप अपने अन्य उत्पादों या सेवाओं के बारे में ईमेल या अन्य माध्यमों से जानकारी भेज सकते हैं।

 

10. Facebook Ads चला कर Client Work करें

 

फेसबुक विज्ञापन द्वारा क्लाइंट कार्य प्रबंधन
  

जब कोई भी व्यक्ति अपना नया व्यापार शुरू करता है तो वह अपने व्यापार के प्रचार प्रसार डिजिटल तरीका से करने के लिए एड्स का सहारा लेता है उसी में Facebook Ads एक बहुत ही प्रभावि तरीका है |  

 

1. अपनी विशेषज्ञता और पेशकश को परिभाषित करें :- इसके लिए आपको वैसे क्लाइंट्स को खोजना होगा जिससे जुड़े हुए आप काम करते हैं और उसके लिए आप Ads चलाने का काम कर सकते हैं | 



  • अपना नीच (Niche) चुनें :- आप वैसे लोगों को चुने जो  ई-कॉमर्स बिज़नेस, लोकल स्टोर, सर्विस प्रोवाइडर (जैसे जिम, सैलून), रियल एस्टेट एजेंट इस तरह के व्यवसाय से जुड़े हो क्योंकि इन सभी चीजों से जुड़े हुए व्यवसाय का प्रचार करना बहुत ही आसन है | और इसके साथ यह आपको अपने मार्केटिंग को बेहतर बनाने के साथ आपको एक विशेषज्ञ भी बनता है



  • अपनी सेवाओं को परिभाषित करें :- आप कौन-कौन से काम करते हैं उसकी एक सूची बनाएं और इसको करने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव पैकेज रखे



  • अपनी फीस स्ट्रक्चर तय करें:- प्रोजेक्ट को बनाने में आपके कितने पैसे खर्च होंगे उसके हिसाब से अपना फीस स्ट्रक्चर बनाएं



2. अपना पोर्टफोलियो और विश्वसनीयता बनाएं 



  • क्लाइंट्स को विश्वास दिलाने के लिए अपना एक पोर्टफोलियो बनाएं और उसमें बताएं कि आप उनके लिए कितना आवश्यक है



  • अपना खुद का केस स्टडी बनाएं :- सबसे पहले आप अपने फेसबुक पेज पर खुद का Ads चलाएं और उस ऐड से आए हुए ट्रैफिक और प्राप्त किए हुए रेवेन्यू का स्क्रीनशॉट लेकर रखे और उसे लोगों को दिखाएं 



  • एक वेबसाइट या लैंडिंग पेज बनाएं :- यहां पर अपनी सेवाएं और कुशलता का प्रदर्शन करें आपके क्लाइंट्स आपसे संपर्क कर पाय उसके लिए एक तरीका बताएं | 



  • सोशल मीडिया पर सक्रिय रहें :- Facebook , Instagram , Link dine जैसे सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाएं और उसमें अपने बारे में जानकारी दें इससे आपको अपनी अथॉरिटी को बढ़ाने में मदद मिलेगा | 

 

3. क्लाइंट्स को कैसे खोजें  



  • नेटवर्किंग :- सोशल मीडिया के माध्यम से वैसे नेटवर्क की तलाश करें जिसमें आप के जैसे लोग शामिल हो 





  • फ्रीलांस प्लेटफॉर्म:- Upwork, Fiverr, या Freelancer.com जैसी वेबसाइटों पर अपनी प्रोफाइल बनाएं और फेसबुक एडवरटाइजिंग से संबंधित प्रोजेक्ट्स के लिए लीड करें। 



  • सोशल मीडिया आउटरीच - आप वैसे बिजनेसमैन को खोज जो आपके नीचे से जरा हो और उनहै  यह बताएं कि आप किस प्रकार से उनकि मदद कर सकते हैं |  



  • अपनी खुद की Facebook Ads चलाएं :- क्लाइंट्स को खोजने के लिए आप अपने पेज पर खुद का Ads चलाए |  



FAQ (Frequently Asked Questions)


Q1. क्या Facebook से सच में पैसे कमाए जा सकते हैं?


Ans :- जी हाँ, आप Facebook पर Page बनाकर उसपर Rells Video बनाकर  Marketplace, Affiliate

Marketing करके पैसे कमा सकते है |


Q2. Facebook Page Monetization के लिए जरूरी शर्तें क्या हैं?


Ans :- Facebook Page Monetization के लिए आपको इन शर्तें का पालन करना होगा जो नीचे बताई गयी है |


  • 10,000 Followers

  • 3 मिनट से अधिक के कम से कम 3 वीडियो

  • पिछले 60 दिनों में कुल 30,000 Views


Q3. Facebook Reels से पैसे कैसे मिलते हैं?


Ans:- Reels Ads, Brand Deals और Meta के Invite -
only Bonus Program के ज़रिए।



Q4. Facebook Marketplace पर क्या बेच सकते हैं?

Ans:- Electronics, Furniture, Homemade Items, Fashion Products , E-books आदि।


Q5. Facebook से Freelancing Clients कैसे मिल सकते हैं?


Ans:- अपनी Profile बनाकर सेवाओं को Showcase करें, Active Groups में पोस्ट करें और DM में बातचीत

करें।


Q6. क्या Facebook पर बिना Page के भी कमाई हो सकती है?



Ans ;-  हाँ, Personal Profile, Groups और Marketplace से भी कमाई की जा सकती है।



निष्कर्ष (Conclusion)


2025 में Facebook  मनोरंजन के साधन के साथ कमाई का बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है। यह आपको विभिन्न तरीके से पैसे कमाने का औसर देता है | चाहे आप एक कंटेंट क्रिएटर हों, फ्रीलांसर हों या छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हों Facebook हर किसी के लिए कुछ न कुछ अवसर जरूर देता है। ऊपर दिए गए 10 तरीकों में से कोई भी तरीका चुनकर आप घर बैठे एक अच्छा इनकम सोर्स बना सकते हैं।


नोट :- अगर आप भी Facebook से कमाई करना चाहते हैं, तो आज ही एक Niche-Based Page बनाएं या अपनी Reels Journey शुरू करें। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी फेसबुक से पैसे कमा सके | 

अगर आपके पास कोई सवाल है या मदद चाहिए, तो नीचे कमेंट करें या हमें ईमेल करें – हम जरूर मदद करेंगे!

ऐसे ही कमाई से जुड़े बेहतरीन आर्टिकल्स के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और नोटिफिकेशन ऑन करें!


यह भी पढे :- यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए ( https://kunalkainfo.blogspot.com/2025/06/blog-post_19.html )













 








 

 

 

 

 

 

  

  




         

 

 










Post a Comment

Previous Post Next Post