2025 में YouTube से कमाई कैसे करें? जानिए 12 आसान और असरदार तरीके

 

2025 में YouTube से कमाई कैसे करें? जानिए 12 आसान और असरदार तरीके


यूट्यूब से कमाई कैसे करें 2025 के 12 तरीके



आज के समय में यूट्यूब सोशल मीडिया और मनोरंजन के साधन के साथ अब पैसे कमाने वाला प्लेटफॉर्म बन गया है | अब आप बिना किसी स्किल के यूट्यूब चैनल बनाकर उससे पैसे कमा सकते है | और अब आप के मन में यह आ रहा होगा कि हम लोग जब भी यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते हैं तो वह किसी न किसी चैनल, ब्रांड या व्यक्ति से जुड़ा होता है।  यह बात तो सच है लेकिन एक तरफ से देखा जाए तो ऐसा है भी और नहीं भी है | ज्यादा बातें न बनाते हुए यूट्यूब से कैसे पैसे कमा सकते हैं इसके तरीके को अच्छे से जानते और समझते हैं | इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि आप यूट्यूब से कैसे पैसे कमा सकते हैं | 



भारत में Youtube पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया जाता है | 


जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा देश भारत में यूट्यूब पर लोगों के द्वारा Music, Video, Gaming Video, Comedy Video, Web series इत्यादि सबसे ज्यादा सर्च किए जाते हैं  भारत में युवाओं और बच्चे के द्वारा यूट्यूब पर अलग-अलग चीजों से जुड़ा वीडियो को सर्च किया जाता है | 



भारत में कुछ लोकप्रिय यूट्यूब विशिष्ट श्रेणीयो के सूची इस प्रकार है 



  • म्यूजिक वीडियो : प्रत्येक दिन कुछ ना कुछ नए गाने और एल्बमएस आते रहते हैं जिसे सुनने के लिए युवा सर्च करते हैं |  


  • मनोरंजन : इसमें फिल्म सीरियल और नए रिलीज हुए गाने आते हैं जो महिलाओं के द्वारा ज्यादा सर्च किए जाते हैं | 


  • शिक्षा और ट्यूटोरियल : छात्र यूट्यूब पर पढ़ाई में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए और प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी करने के लिए तथा नई स्किल को सीखने के लिए करते हैं |


  • समाचार और करेंट अफेयर्स : देश और दुनिया के खबरों को जानने के लिए और घटनाओंकी ताजा जानकारी प्राप्त करने के लिए लोगों के द्वारा सर्च किया जाता है |


  • स्वास्थ्य और फिटनेस : अपने स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए लोग योग और व्यायाम को सिखाते हैं | 


  • बच्चों का कंटेंट : कार्टून वीडियो और छोटे-मोटे मोरल कहानियां इसमें शामिल है |


  • टेक्नोलॉजी और गैजेट्स : हमारा टेक्नोलॉजी बहुत ही तेजी से विकास कर रहा है और इसमें प्रत्येक दिन कुछ ना कुछ नई चीज आते रहते हैं जिसे सीखने के लिए उनका उपयोग किया जाता है |


  • गेमिंग :  किसी भी गेम का रिव्यू प्राप्त करने के लिए और उसे जुड़ा हुआ टिप्स और ट्रिक को जानने के लिए युवाओं में इसे लेकर काफी लोकप्रियता देखी जाती है | 


  • ब्लॉग : जब भी हम लोग कहीं घूमने जाने के लिए प्लानिंग करते हैं तो उसे जगह के बारे में जानकारियां प्राप्त करने के लिए इसका सहारा लिया जाता है | 


  • भक्ति और आध्यात्मिक सामग्री : संध्या और सुबह के समय में प्रत्येक घरों में सुंदरऔर मीठे धार्मिक भजन को सुनने और देखने के लिए बड़े संख्या में देखा जाता है | 



भारत में Youtuber की आए 



भारत में यूट्यूब से कमाई मुख्य रूप से Youtuber के  उनके चैनल पर चलने वाले विज्ञापन और और डिजिटल उत्पादों को बेचने से होती है यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए चैनल का मोनेटाइज्ड होना बहुत जरूरी है |



  1. Youtube से पैसे कमाने के 12   आसान और असरदार तरीके



 


  1. YouTube Partner Program (AdSense के जरिए) 

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम लोगो और गूगल एडसेंस आइकन के साथ, मौद्रिक लाभ को दर्शाते हुए 



यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YouTube Partner Program - YPP) और Google AdSense यह दोनों आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए हैं | जो एक युटुब क्रिएटर के लिए उनके कमाई में अहम भूमिका निभाते हैं | आइए अब इन्हें अच्छे से समझते हैं | 


  1. यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) क्या है?


यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम एक ऐसा कार्यक्रम है जिस के अंतर्गत क्रिएटर को अपने चैनल पर डाले हुए कंटेंट से पैसे कमाने के लिए और यूट्यूब द्वारा दिए जाने वाले सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए अनुमति देता है | जब आपका चैनल यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम स्वीकार कर लेता है तब आप अपने चैनल पर खुद से विज्ञापन चला सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं | 


  1. YouTube पार्टनर प्रोग्राम में कैसे शामिल हों?


यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आपको उसके कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा जैसे - आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए और पिछले 12 महीने में 4000 वाचिंग टाइम होने चाहिए इसके साथ आप का Google Adsnse पर सक्रिय अकाउंट होना चाहिए और उस पर दो चरणीय सत्यापन भी लागू होना चाहिए  



.4.  YouTube पार्टनर प्रोग्राम मैं मैं शामिल होने के लिए इन चरणों का पालन करें 



यूट्यूब में पिछले साल YYP मैं शामिल होने के लिए योग्यताओं में बदलाव किए हैं | ताकि अधिक से अधिक संख्या में क्रिएटर इसमें शामिल हो सके फिलहाल अभी यूट्यूब ने पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए दो मुख्य स्तर को लागू किए हैं |



1. मोनेटाइजेशन को शुरुआत करने के लिए



  • आपके चैनल पर 500  सब्सक्राइबर होने चाहिए


  • 3 महीने के अंदर में सार्वजनिक वीडियो अपलोड होना चाहिए


  • पिछले 12 महीने में 4000 वाचिंग टाइम पूरा होना चाहिए


  • यदि आप शॉर्ट वीडियो डालते हैं तो पिछले तीन महीना में 30 लाख व्यू होना चाहिए 



2. विज्ञापन रिवेन्यू और Youtube Premium के लिए


  • आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर पूरा होना चाहिए


  • पिछले 12 महीने में आपका वीडियो पर लोगों के द्वारा 4000 वाचिंग टाइम पूरा होना चाहिए 


  • शॉर्ट वीडियो पर पिछले 3 महीने के अंदर में एक करोड़ व्यूज होना चाहिए 


.2.  Google Adsnse की भूमिका 


यह गूगल का ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके अंतर्गत  यूट्यूब अपने क्रिएटर को उनके चैनल पर चलने वाले विज्ञापनों का भुगतान करता है यह प्रक्रिया यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के बाद होता है | उसके बाद यूट्यूब चैनल को Adsnse अकाउंट से जोड़ना पड़ता है |


  1. AdSense कैसे काम करता है:?


  • विज्ञापनदाता (Advertisers) :- बड़े-बड़े कंपनियां अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करने के लिए उसका उपयोग करती है और उसके बदले में इसको पैसे भुगतान करती है | 


  • Google AdSense :- Google AdSense वीडियो पर विज्ञापन चलाने का काम करता है 


  • विज्ञापन देखना और क्लिक करना :- जब कोई व्यक्ति आपका वीडियो देखने के लिए उसे पर क्लिक करता है और वीडियो शुरू होने से पहले उसे पर विज्ञापन चलता है | उसका पैसा आपको मिलता है | 


  • भुगतान :- आप जो भी पैसे कमाइएगा तो सारा पैसा आपका ऐडसेंस अकाउंट में जमा होगा और जैसे ही वह 100 US$ भारतीय मुद्रा के अनुसार होगा वैसे ही वह पैसा आपके खाते में भेज दिया जाएगा | 


3. Sponsorships (ब्रांड प्रमोशन) 

यूट्यूब स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन



Youtube Sponsorship सभी यूट्यूब को अपने कमाई को बढ़ाने का एक अच्छा और बढ़िया रास्ता है | इसका लाभ आप तब उठा सकते हैं जब कोई कंपनी अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए आपको चुने |


यह कैसे काम करता है | 


  • ब्रांड पहचान (Brand Identification):- मान के चलिए आपका यूट्यूब पर एक चैनल है जिस पर आप कपड़ों में डिजाइन कैसे किया जाता है उसके बारे में आप बता रहे हैं | तब कोई ब्रांड यह दिखेगा की उसका कस्टमर उसे मिल पा रहा है या नहीं 


  • प्रस्ताव ( (Proposal) :- इस बात का ध्यान रखें की कोई भी ब्रांड और उसका एजेंसी यूट्यूबर से खुद संपर्क करता है | 


  • समझौता (Agreement) :- जब भी कोई कंपनी अपने ब्रांड का प्रमोशन आप से करवानेआए तो आप उनसे उन के बातों को अच्छी तरह से जान और समझले की कंपनी आप से अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन किस प्रकार से करवाना चाहती है | और आपको पेमेंट का भुगतान कैसे करेगा उसके बाद समझौता करे |


4. Affiliate Marketing on Youtube 

यूट्यूब वीडियो के विवरण बॉक्स में एफिलिएट लिंक दिख रहे हैं



आप यूट्यूब पर एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं | इसमें आपको अपने वीडियो के नीचे इस प्रोडक्ट का फोटो और उसके बारे में जानकारी आपको देने होंगे जिससे ग्रहक उसे खरीद पाए 


YouTube पर Affiliae Markteting कैसे शुरू करें ?


  • YouTube पर Affiliae Markteting शुरू करने के लिए आपकोएक ऐसा niche को चुनना होगा जिसमें  Affiliae Markteting हो  


  • उसके बाद Amazon, Flipkart जैसे कंपनियों से जुड़े

 

  • वैसे प्रोडक्ट के लिंक को कॉपी करें जिससे आप प्रमोट करना चाहते हैं या आपके नीच से जरा हो  


5. Super Chat और Super Stickers

लाइव चैट इंटरफ़ेस जिसमें दर्शकों द्वारा भेजे गए रंगीन सुपर चैट और एनिमेटेड सुपर स्टिकर्स दिख रहे हैं



Super Chat और Super Stickers यूट्यूब पर दर्शकों और जोड़ने का एक तरीका हैजब कोई भी व्यक्ति यूट्यूब पर लाइव आकर किसी चीज को या किसी घटना को दिखाता है या क्रिकेट मैच को लाइव जब दिखाया जाता है उसे समय दर्शक इसे खरीद दते हैं अपने कॉमेंट्स को हाईलाइट करने के लिए 


1. Super Chat कैसे काम करता है | 


  •  लाइव चैट जब भी होता है तब दर्शन अपने कॉमेंट्स को हाईलाइट करने के लिए इसका उपयोग करते हैं | 


  • सुपर चैट खरीदने के बाद जब कोई  कमेंट करता है तो उसका कमेंट्स बाकी लोगों से अलग दिखता है | 


  • यह सुविधा क्रिएटर को कमाई का एक नया तारिक प्रदान करती है | 


2. Super Stickers कैसे काम करता है | 


  • यह एक एनिमेटेड फोटो होता है जो लाइव चैट के दौरान दिखाई देता है उसे यूट्यूब के द्वारा प्रदान किया जाता है |


  • सुपर स्टीकर तथा सपोर्ट को चल रहे लाइव वीडियो में अपनी भावनाओं को उजागर करने में मदद करता 

  • यह क्रिएटर के कमाई को बढ़ता है |  


6. Channel Memberships

यूट्यूब चैनल मेंबरशिप और उसके लाभ



Channel Memberships एक ऐसा कार्यक्रम है जहां दर्शक आपके चैनल से जुड़कर आपको आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं | दर्शन आपको भुगतान कर आपके चैनल का मेंबर बन जाते हैं | और उन्हें एक नियमित तौर के अनुसार 

ग्राहकों और सब्सक्राइबर से अलग कुछ विशेष लाभ मिलता है |


यह कैसे काम करता है दर्शकों के लिए 


  • जॉइन बटन :- यूट्यूब पर जब आप वीडियो देखते हैं तो कभी कभी किसी वीडियो के नीचे आपको जॉइन  मेंबरशिप लिखा हुआ एक ऑप्शन दिखता है | जो इसका उदाहरण है | 


  • लाभ और मूल्य निर्धारण करना:- जैसे ही आप ज्वाइन बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही क्लिक करते हुए आप उस चैनल का मेंबर बन जाएंगे और उस चैनल पर अपलोड हुए इमोजी (एक्सक्लूसिव वीडियो) को आप देख पाएंगेके लेकिन उसके लिए आपको कुछ पैसों का भुगतान करना होगा | 


  • मासिक भुगतान :- यूट्यूब चैनल के मालिक अपने चैनल और उसके वीडियो के अनुसार भुगतान राशि अलग- अलग रखते हैं | यह भुगतान राशि हर महीने स्वतः नवीनीकृत होता है | जब तक आप उसके सदस्य रहते हैं | 


यह कैसे काम करता है क्रिएटर के लिए 


  • योग्यता :- किसी भी चैनल का मेंबरशिप प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम का सदस्य बनना होगा 


  • मेंबरशिप लेने के लिएऑफर सेट करें :- मेंबरशिप मिल जाने के बाद  क्रिएटर यूट्यूब स्टूडियो में जाकर विभिन्न सदस्यता स्तर का मासिक कीमत प्रत्येक स्तर पर प्रदान के अनुसार सेटअप कर सकते हैं | 


  •  लाभ  प्रदान करें :- क्रिएटर अपने मेंबर के लिए अपने स्तर से सामग्री के अनुसारउन्हें अलग-अलग विशेष सुविधाएं प्रदान करते हैं | 


7. Merchandise Selling (अपने प्रोडक्ट्स बेचना)

यूट्यूबर का ब्रांडेड मर्चेंडाइज



इसका मतलब होता है कि आप यूट्यूबर के रूप में एक बिजनेसमैन भी है | आप अपने चैनल के माध्यम से किसी भौतिक ब्रांड या उत्पाद को अपने ग्राहकों से बेचते हैं | यह उत्पाद आपके चैनल के लोकप्रियता को बढ़ाता है | और चैनल से जुड़े हुए लोगों को डिजाइन प्रसटूट करता है | जो आपके समुदाय में प्रासंगिकता कोबढ़ाने में मदद करते हैं |


यूट्यूब पर मर्चेंडाइज कैसे बेचें?


  • यूट्यूब की मर्चेंडाइज शेल्फ और शॉपिंग इंटीग्रेशन::- इसके अंतर्गत यूट्यूब अपने क्रिएटर को वीडियो पेज के नीचे बेचने वाले उत्पादों को प्रदर्शित करने का अनुमति देता है | 


  • शॉपिंग इंटीग्रेशन::- इसमें आप अपनी यूट्यूब चैनल को किसी ई - कॉमर्स कंपनी या वेबसाइट से लिंक कर सकते हैं |  




  • योग्यता - इसका लाभ लेने के लिए यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम का सदस्य होना अनिवार्य है | और इसके लिए आपके चैनल पर 10000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स होने चाहिए  


8. Online Course या -E-book बेचना

ऑनलाइन कोर्स और ई-बुक



आज के समय Online Course व्हाट'एस थे मैन डिड'टी प्रतिदिन बढ़ते जा रही हैऐसे में अगर आप किसी एक विषय में अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप उसे संबंधबनाकरभेज सकते हैं 


ऑनलाइन कोर्स या ई-बुक बेचना क्या है?


यह किसी विषय से संबंधित एक डिजिटल उत्पाद होता है | जो छात्र तथा छात्राओं के लिए बनाए जाते हैं |


  • ऑनलाइन कोर्स::- इसमें आमतौर पर एक अनुभवी शिक्षक के द्वारा किसी विषय से संबंधित नोट्स और वीडियो होता है |


  • ई-बुक :- यह पुस्तक का एक डिजिटल रूप होता है | जो छात्रों को विस्तृत जानकारी एक ट्यूटोरियल के रूप में प्रदान करता है |  


 यह किसी यूट्यूबर्स के लिए यह इतना प्रभावी क्यों है?


हर एक युटुबर अपने चैनल पर कंटेंट के रूप में एक वीडियो बनाकर अपलोड करते है | ठीक उसी प्रकार से इसमें भी है | यदि आप किसी एक विषय परअच्छा अनुभव और जानकारी रखते हैं तो यह आपके लिए कमाई का एक प्रभावित तरीका बन सकता है | 


9. Paid Reviews & Testimonials 

ऑनलाइन कोर्स और ई-बुक



  1. Paid Reviews का मतलब होता है किसी कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में वीडियो बनाकर एड्स के माध्यम से दिखाना और लोगों के बीच प्रचार करना बहुत सारे कंपनियां अपने प्रोडक्ट का प्रचार युटयुबरों के माध्यम से करवाती हैऔर उसके बदले में उन्हें पैसे देती है | 


  1. Testimonials क्या होते हैं? 


Testimonials के माध्यम से इस आईटी प्रोडक्ट हैव सर्विस को प्रमोट करने वाले यूट्यूबर अपने ग्राहकों से सलाह और फीडबैक प्राप्त करते हैं | 


कैसे शुरू करें 


ऐसे niche का चुनाव करें इसके बारे में आप जानकारी रखते हैं जिसे आप प्रमोट कर सकते है | नीचे इसके कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिसे यूट्यूब पर ज्यादा प्रमोट किया जाता है | 


  • Tech (Mobile, Apps, Gadgets)

  • Beauty (Skin care, Makeup)

  • Finance (Apps, Services)

  • Education (Courses, Apps)

  • Health/Fitness (Supplements, Equipment)

10. YouTube Shorts Fund

एक यूट्यूबर किसी उत्पाद की समीक्षा कर रहा है


YouTube Shorts से पैसे कमाने का तरीका अब यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ गया है | पहले लोग यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो डालकर पैसे कमाते थे लेकिन अब यूट्यूब ने इसका तरीका बदल दिया है | पहले क्रिएटर को YouTube Shorts Fund से पैसा मिलता था लेकिन अब YouTube Partner Program के तहत Shorts Feed में दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से रेवेन्यू शेयर करते हैं। 


YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए क्या करना चाहिए ?


YouTube Shorts मैं विज्ञापन से पैसे कमाने के लिए आपको YouTube Partner Program के सदस्यता लेनी होगी उसके बाद आप इन दो चरणों के माध्यम से YPP में आप शामिल हो सकते हैं | 


  1. पहले लंबे वीडियो के लिए 


  • आपके चैनल पर 1,000 सब्सक्राइबर होने चाहिए।


  • पिछले 12 महीनों में आपके सार्वजनिक वीडियो पर 4,000 वैध सार्वजनिक वॉच घंटे होने चाहिए। (ध्यान दें: Shorts पर मिले व्यूज इन 4000 घंटों में नहीं गिने जाते हैं)।


  1. Short Video के लिए 


  • आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर होना चाहिए |


  • पिछले 90 दिनों में आपके वीडियो पर एक करोड़ व्यूज होने चाहिए |


11. Freelance या Services प्रमोट करना

यूट्यूबर फ्रीलांस सेवाओं को बढ़ावा दे रहा है



यूट्यूब पर  Freelance या Services को प्रमोट यूट्यूब से पैसे कमाने के रननीतियों में से एक है | आइये अब इसके बारे में नीचे विस्तार से समझते हैं | 


  1. कंटेंट का प्रचार करें :


  • पोर्टफोलियो वीडियो :- आप क्लाइंट से जो प्रोजेक्ट प्राप्त कर उसे पर जो भी काम किए हैं उसके बारे में बताएं


  • केस स्टडी :- ऐसा प्रोजेक्ट को चुनिए जिस पर आपने काम और प्रक्रिया को बेहतर तरीके से किया और बताया हो | 


  • ट्यूटोरियल :- अपने रुचि और स्किल के अनुसार काला का प्रदर्शन करें और लोगों को सिखाएं | 


  • मेरे साथ काम करें :- अपने ग्राहकों को जोड़ने के लिए अपनी सेवाएं और उसकी कीमत की जानकारी बताएं और लोगों से जूरे |


  • लाइव :- लाइव आते रहें और अपने दर्शकों से बात करे |


  1. सर्च के लिए ऑप्टिमाइज करो 


  • कीवर्ड रिसर्च :- आप जिस कैतगरी पर वीडियो बनाते हैं उसे केटेगरी से जुड़ा हुआ कीबोर्ड रिचार्ज करें और उसका वीडियो बनाएं और कंटेंट लिखें |


  • शीर्षक, विवरण और टैग :- अपने वीडियो के शीर्षक, विवरण और टैग में इन कीवर्ड का सही उपयोग करें। जिस पर आप वीडियो बनाए हैं |


  • प्लेलिस्ट :- अपनी सेवा से जुड़े जानकारी जो आप वीडियो के माध्यम से लोगों को देते हैं उसकी प्लेलिस्ट सही तरीका से बना कर रखो | 


  1. दर्शकों के साथ जुड़ें


  • टिप्पणियों का जवाब दे :- अपने वीडियो के कमेंट सेक्शन को चेक करते रहें और ग्राहकों को टिप्पणियों का जवाब सही समय पर दे \


  • समुदाय टैब :- अपने ग्राहकसे जुड़े रहने के लिए यूट्यूब पर यूट्यूब समुदाय का उपयोग करें |


  • सोशल मीडिया :- नये क्लाइंट्स को खोजने में सोशल मीडिया आपका बहुत मदद कर सकता है इसलिए सोशल मीडिया से जुड़े रहे | 


  1. YouTube फीचर्स का उपयोग करें



  • एंड स्क्रीन और कार्ड :- यह फीचरआपको अपने वीडियो और वेबसाइट को आगे बढ़ाने तथा लोगों तक पहुंचने में बहुत ज्यादा मदद करता है | 


  • सदस्यता बटन :- "अपने दर्शकों को जोड़ने के लिए वीडियोके नीचे सदस्यता बटन लगाए |


  • वेबसाइट लिंक :- अपने वीडियो तथा चैनल के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में वेबसाइट का लिंक जरूर  जोड़े | 


 YouTube से पैसा कमाने के लिए किन - किन बातों का ध्यान रखना चाहिए  


10. Analytics को समझें

यूट्यूब एनालिटिक्स डैशबोर्ड



YouTube Studio के Dashboard में जाकर:

  • यह Check करे  कौन-सा वीडियो कैसा चल रहा है?

  • CTR, Audience Retention, Watch Time, Source इत्यादि डेटा देखें और सीखें।


11. Brand Friendly Content बनाएं 


यदि आप किसी कंपनीका प्लांट और प्रमोट करने के लिए विशेष स्पॉन्सरशिप करना चाहते हैं तोवीडियो कंटेंट क्वालिटी के ऊपर ध्यान दें 


12. Patience और Consistency रखें |


यूट्यूब से पैसे कमाने में समय लगता है | इसका समय सीमा किसी के द्वारा निर्धारित नहीं है 

 Consistency के साथ काम करते रहे एक न एक दिन सफलता आपको जरूर मिलेगी |


FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)



1 Q. क्या YouTube से सच में पैसे कमाए जा सकते हैं?


Ans:- जी हां आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं उसके लिए आपको यूट्यूब पर एक चैनल बनाना होगा फिर उसे चैनल को मोनेटाइज करना होगा उसके बाद आपको Youtube Partner Program से जुड़ना उसके बाद आप विज्ञापन, ब्रांड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग, चैनल मेंबरशिप आदि से कमाई कर सकते हैं।


2 Q.  YouTube पर वीडियो अपलोड करने के कितने दिन बाद पैसे मिलते हैं?


Ans:-  वीडियो अपलोड करने के बाद जब आप YouTube की Monetization शर्तों को पूरा कर लेते हैं (जैसे 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम), उसके बाद आपके वीडियो पर जितना व्यूज आएगा उसके अनुसार आपको पैसे मिलते हैं | आप AdSense के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।


3 Q. . क्या YouTube Shorts से भी पैसे मिलते हैं?


Ans:- जी हां, अब YouTube Shorts को भी YouTube Partner Program के जरिए Monetize कर सकते हैं उसके लिए आपके वीडियो पर पिछले 90 दिनों में एक करोड़ व्यूज होने चाहिए | 


4 Q.  क्या बिना वीडियो बनाए YouTube से पैसे कमा सकते हैं?


Ans:- जी नहीं आप बिना यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किए हुए यूट्यूब से पैसे नहीं कमा सकते हैं | लेकिन आप ऐसे करना चाहते हैं तो टूल्स और फ्री वीडियो लाइब्रेरी (जैसे stock videos) की मदद से वीडियो बना सकते हैं। 


5 Q.  Sponsorship कैसे मिलता है?


Ans:-  जब आपका चैनल Grow करता है और आपकी Audience अच्छी बन जाती है, तब ब्रांड्स खुद आपसे संपर्क करते हैं। इसके अलावा आप खुद भी Influencer Platforms के जरिए Sponsorship खोज सकते हैं।


निष्कर्ष (Conclusion) 


आज के डिजिटल युग में YouTube केवल एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म नहीं, बल्कि कमाई का एक सशक्त माध्यम बन चुका है। अगर आप किसी विषय में ज्ञान रखते हैं, वीडियो बनाना पसंद करते हैं और लोगों को कुछ सिखाना या दिखाना चाहते हैं, तो YouTube आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। हालांकि, YouTube से पैसे कमाना एक रात में नहीं होता, इसके लिए धैर्य, निरंतरता (Consistency) और स्मार्ट काम जरूरी होता है। यदि आप सही तरीके से Niche चुनते हैं, High Quality वीडियो बनाते हैं और SEO का ध्यान रखते हैं, तो निश्चित ही आप YouTube से अच्छी कमाई कर सकते हैं।


यह भी पढे :- ऑनलाइन बिजनेस कैसे सुरू करे (https://kunalkainfo.blogspot.com/2025/06/online-vyavsay-kaise-shuru-karen-sampurn-jankari.html )


Post a Comment

Previous Post Next Post