Instagram से पैसे कैसे कमाएं? जानिए 2025 के 10 असरदार और आसान तरीके

  

Instagram से पैसे कैसे कमाएं? जानिए 2025 के 10 असरदार और आसान तरीके

 

Instagram का लोगो और उस पर लिखा है |  Instagram से पैसे कैसे कमाएं

Instagram अब  Rells video Story शेयर करने वाला Social media प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है बल्कि यह आज के युवावो के लिए कमाई का एक अच्छा स्रोत भी बन गया है | वैसे तोआप इसे भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन मैं आपको आज इन सब के अलावा कुछ ऐसे तरीका को बताने वाला हूं जिसे आप जानकरआज से हि पैसे कमाने के लिए उतावले हो जाएंगे लेकिन उससे पहले आपको अपने Instagram Account को मोनेटाइज करना होगा सफलता के कुंजी को समझना और अपने दर्शकों को मूल्य प्रदान करना अपने financial condition को मजबूत बनाने के साथ income का creative तरीका है | वैसे तो इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कई तरीके हैं | इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको इनमें से कुछ मुख्य तरीके के बारे में बताऊंगा



  1. Instagram से पैसे कमाने के लिए कितने फॉलोअर्स की आवश्यकता होती है ?

 

Instagram से पैसे कमाने के लिए फॉलोअर्स की संख्या आपके कामों के ऊपर निर्भर करती है | कभी-कभी आप देखे होंगे कि किसी के अकाउंट पर बहुत ज्यादा फॉलोअर्स होते हैं जिन्हें देखकर हमें यह लगता है कि यह बहुत ज्यादा पैसे कमाता होगा वास्तव में फॉलोअर्स आपके nich के अनुसार पैसे कमाने में बहुत बड़ा मायने रखता है | और यह आपके nich के ऊपर ही निर्भर नहीं रहता है | बल्कि यह आपके काम की गुणवत्ता और engagement rate पर भी निर्भर करता है

यह बात ध्यान में रखे की कोई भी कंपनी वैसे लोगों को चुनती है जिसके पास बड़ी संख्या में फॉलोवर्स के साथ अत्यधिक engaged और targeted दर्शक हों इसके लिए आपको एक मजबूत engaged community का निर्माण करना होगा | जो आपको monetization में मदद करेगा



2.            Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना चाहिए ? 


इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिएआपसे पहले उसे पर एक नॉर्मल प्रोफाइल बनाना होगाऔर फिर उसके बाद उसे प्रोफाइल को प्रोफेशनल अकाउंट  में बदलना होगा ऐसा करते ही आपका प्रोफाइल एक क्रिएटर के तरह दिखने लगेगा और फिर उसके बाद आप उस पर वीडियो अपलोड कर फॉलोअर्स बढा कर उसको मोनेटाइज करवा कर आप उससे पैसे कमा सकते हैं |  



3.             2025 में Instagram से पैसे कमाने के टॉप 10 तरीके 



  1. ब्रांड स्पॉन्सरशिप (Brand Sponsorship) 

 
Instagram influencer ब्रांड प्रोडक्ट प्रमोट करते हुए - कैमरे के सामने


 

इंस्टाग्राम पर ब्रांड स्पॉन्सरशिप (Brand Sponsorship) से पैसे कमाने के लिए आपको अपना एक प्रोफाइल बनाना होगा और उस प्रोफाइल को एक nich से जोड़ना होगा यह आपकी सहभागिता को बढ़ाने के साथ एक ब्रांडसे भी जुड़ने में सहायक होता है | इसके माध्यम से जब आप ब्रांड तक पहुंच जाते हैं तब आप किसी इनफ्लुएंसर प्लेटफार्म प्लेटफार्म से जूड़कर आप इसका प्रचार कर सकते हैं

 

इंस्टाग्राम पर ब्रांड स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाने के तरीके 



  • एक विशिष्ट विषय चुने :- इस आर्टिकल में हमने आपके ऊपर में पहले ही बताया है कि एक विशिष्ट विषय का चुनाव करना आपके ब्रांड तक पहुंचने में काफी मदद करता है | और इसी के साथ यह आपके फॉलोवर्स को बढ़ाने में भी मदद करता है



  • कुछ गुणवत्ता वाली सामग्री बनाए और सहभागिता बढ़ाएं :- प्रतिदिन अपने फॉलोवर्स को मूल्यवान और उपयोगी सामग्री को पोस्ट करें और उनसे यह जानने की कोशिश करें कि उन्हें किस प्रकार की सामग्री की ज्यादा आवश्यकता है | समय-समय पर उनसे बातचीत करते रहे और कमेंट्स सेक्शन को पढ़ते रहें और उनके सवालों का जवाब देते रहे



  • अपने फॉलोवर्स को जाने :- ब्रांड अक्सर ऐसे लोगों को तलाश करती है जिनका सोशल प्लेटफार्म पर अधिक मूल्य हो और उनके ब्रांड के प्रति ग्राहकअपना रुचि दिखाते हो | 



  • ब्रांड से संपर्क करें या इनफ्लुएंसर प्लेटफार्म का उपयोग करें :- किसी भी ब्रांड से संपर्क करने से पहले आपको उसके बारे में एक मूल्यवान कंटेंट लिखकरआपको अपने प्रोफाइल और फॉलोवर्स के साथ उनसे साझा करना होगा उसके बाद आपको Collabstr या AspireIQ जैसे इनफ्लुएंसर प्लेटफ़ॉर्म पर रजिस्टर करना होगा इसके माध्यम से आप अपने ब्रांड को लोगों तक पहुंचा सकते हैं | 



  • स्पॉन्सर पोस्ट और ब्राड सहयोग :- स्पॉन्सरशिप मिल जाने के बाद आपको उस कंपनी के ब्रांड के लिए सेवा देने वाली सामग्री के बारे में आपको वीडियो तथा लिखित रूप से जानकारी देना होगा 



2.            एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) 
 
Instagram बायो में एफिलिएट लिंक और उसके जरिए कमाई का विजुअल

इंस्टाग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आप को अपने प्रोफाइल को क्रिएटर या बिजनेस अकाउंट पर स्विच कर जोड़ना होगा उसके बाद आपको एफिलिएट मार्केटिंग खोजना होगा और अपने मनपसंद सामग्री को बेचने के लिए चुनना होगा और उसे प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक प्राप्त कर अपने प्रोफाइल के बायो और स्टोरी में अपलोड करना होगा



  1. इंस्टाग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें



  • प्रोफाइल को बिजनेस या क्रिएटर अकाउंट पर स्विच करें :- ऐसा करते ही आपको अकाउंट से एनालिटिक्स जुड़ जाएगा जो आपकी वेबसाइट पर आने वाले आपके फॉलोअर्स और ग्राहकों का और प्रोडक्ट के खरीद बिक्री के आंकड़े को दिखाएगा



  • एफिलिएट प्रोग्राम में शामिल हो :- Amazon , Flipkart , Meesho जैसे ई-कॉमर्स Websites जो एफिलिएट मार्केटिंग सर्विस प्रोवाइड करती है | आपको इसके official Website पर जाकर एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा



  • ऊच गुणवत्ता वाली और आकर्षक सामग्री बनाएं :- इसका मतलब है कि आपको अपने Facebook , Whatsaap अकाउंट पर उस प्रोडक्ट का फोटो और लिंक को शेयर करना होगा जिसे आप बेच रहे है



  • अपने दर्शकों के साथ जुड़े :- वैसे दर्शकों की तलाश करें जो एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से प्रोडक्ट खरीदते हो ऐसे दर्शकों तक पहुंच पाना तो बहुत कठिन है | ऐसा करने के लिए आपको लोगों के प्रोफाइल में जाकर उसके ईमेल पर लिंक शेयर करना होगा



  • पारदर्शी रहे :- जब भी आप अपने एफिलिएट मार्केटिंग अभियान में कुछ परिवर्तन करें या नई चीजों को जोड़ते हैं तो उसकी जानकारी आप अपने ग्राहकों से शेयर करें इससे आपको फायदा ये होगा कि आपका ग्राहक आपसे जुड़े रहेंगे और आपके प्रति उनका विश्वास बढ़ेगा

 

3. अपना खुद का प्रोडक्ट बेचे 

 

 Instagram शॉपिंग पेज पर खुद के प्रोडक्ट्स की लिस्टिंग करते हुए यूज़र"



इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट सिर्फ आपको दूसरे के प्रोडक्ट बेचने का सुविधा नहीं देता है बल्कि इसका उपयोग करके आप अपना खुद का बिजनेस सुरू कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको अपने प्रोफाइल को बिजनेस अकाउंट पर स्विच करना होगा और अपने उत्पाद का एक कैटिगरी बनाकर उसमें अपने उत्पादों के नाम जोड़ना होगा और उसमें उसका टैग लिंक और स्टीकर लगाकर उसकी अपने वेबसाइट पर दिखाना होगा |

 

इंस्टाग्राम पर अपना उत्पाद कैसे बेचे 



  • बिजनेस या क्रिएटर अकाउंट पर स्विच करें :- अगर आपके पास एक नॉर्मल अकाउंट है तो आपको उसको प्रोफाइल सेटिंग में जाकर बदलना होगा जैसे ही आप उसको बिजनेस या क्रिएटर अकाउंट में बदलेंगे वैसे ही आपको उस  पर एनालिटिक दिखना शुरू हो जाएगा | यह आपके ग्राहक को आपकी प्रोडक्ट के पास ले जाने में मदद करेगा



  • उत्पाद कैटलॉग बनाएं :- यह आपको सिर्फ इंस्टाग्राम पर नहीं बल्कि फेसबुक पर भी Facebook Commerce Manager यह आपको अपने उत्पाद का कैटलॉग बनाने में मदद करता है | इसमें आपको अपने प्रोडक्ट का फोटो और जानकारी शेयर करने के लिए मिलता है जिससे आप अपना वेबसाइट का लिंक लगा सकते हैं ताकि आपके ग्राहक उसके के माध्यम से आपकी वेबसाइट पर जाकर प्रोडक्ट खरीद सके |  



  • इंस्टाग्राम शॉपिंग option को सक्रिये करे :- आप अपनी उत्पाद को बेचने के लिए जो कैटलॉग बनाए हैं उसको इंस्टाग्राम से जोड़े और उस प्रोडक्ट के टैग को अपने वीडियो के नीचे लगाए 



  • इंस्टाग्राम Rills और Stories के साथ लिंक करें :- आपको अपनी इंस्टाग्राम के Rills और Stories Video में लिंक शेयर करने के लिए स्टिकर का उपयोग करना होगा यह आपके उत्पाद को पेज से जोड़ने में मदद करता है ताकि आपके ग्राहक उसे खरीद सके



  • अपनी शॉप को कस्टमाइज्ड करें :- इसमें आपको अपने शॉप को बेहतर और आकर्षक दिखने के लिए आपको एक थीम को चुनाव होगा और उसी थीम के अनुसार इसको कस्टमाइज करना होगा



  • उत्पाद के बारे में जानकारी साझा करें :- अपने उत्पाद के तस्वीर अच्छे से ले और उसको एडिट कर वीडियो के रूप मेंउसके बारे में सब कुछ जानकारी दें



  • प्रचार और विज्ञापन :- अपनी उत्पाद के विज्ञापन के लिए किसी इनफ्लुएंसर की सहायता ले वह आपके उत्पाद को अच्छे से समीक्षा कर वीडियो बनाकर उसे लोगों तक पहुंच जाएगा |

 

4.  रील्स पर बोनस और फंड्स (Instagram Reels Bonus Program) :-
 
Instagram Reels बनाकर बोनस कमाते हुए क्रिएटर का स्क्रीनशॉट


 इससे न तो आप डायरेक्ट पैसे कमा सकते हैं और ना ही उसमें शामिल हो सकते हैं | इंस्टाग्राम क्रिएटर को उसमें शामिल होने के लिए खुद निमंत्रण देता है | इसमें ऐसे क्रिएटर को शामिल किया जाता है जिनके पास अधिक संख्या में फॉलोअर्स हो और उनके वीडियो पर अच्छे व्यूज और एंगेजमेंट आते हैं




  1. रील्स पर बोनस और फंड्स (Instagram Reels Bonus Program) मैं शामिल होने के लिए क्या करें ?



  • प्रोफेशनल अकाउंट बनाएं :- आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बिजनेस या क्रिएटर अकाउंट से जुड़ा हुआ होना चाहिए |



  • पार्टनर मोनेटाइजेशन नीतियों का पालन :- इंस्टाग्राम के पार्टनर मोनेटाइजेशन नीति का पालन करने के लिए आपको गुणवत्तापूर्ण और कॉपीराइट फ्री कंटेंट डालना होगा | इस बात का ध्यान रखें कि आपका कंटेंट इंस्टाग्राम के सभी नीतियों का पालन करता हो



  • न्यूनतम व्यूज/एंगेजमेंट :- नीति के पालन अनुसार आपके वीडियो पर पिछले 3 महीना में5 लाख व्यूज होने चाहिए | यदि आप पिछले एक महीना में 1000 व्यूज पूरा करते हैं तो इंस्टाग्राम से आपको बोनस मिलने के चांस कई गुना तक बढ़ जाते हैं | यह बात कुछ रिपोर्ट के दावा  के अनुसार कहीं जा रही है | ये सभी बातें आपके कार्यक्रम के ऊपर निर्भर करती है कि आप किस प्रकार का कंटेंट प्रस्तुत कर रहे हैं

 

5. पेड प्रमोशन

 

"Instagram पर Sponsored पोस्ट के जरिए कमाई करते हुए यूज़र

इंस्टाग्राम पर पेड प्रमोशन से पैसे तभी कमा सकते हैं जब आपको कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आमंत्रित करता है | क्यों कि पेड और प्रमोशन का अर्थ ही यही है कि आप किसी कंपनी के साथ जुड़े और उसके प्रोडक्ट को आप अपने प्रोफाइल या बिजनेस अकाउंट के माध्यम से उसे प्रमोट करने में कंपनी कि सहायता करें 


Instagram पर पेड प्रमोशन से पैसे कैसे कामा सकते है ?




  • अपना आला (Niche) चुनें :- अपने विशेषज्ञता वाले क्षेत्र को चुने जिसे में आप अच्छा अच्छी जानकारी रखते हैं और उसके नाम से एक प्रोफाइल बनाएं यह आपको ब्रांड तक पहुंचने में और दर्शकों को लाने में मदद करेगा 



  • उच्च-गुणवत्ता वाली सामग्री :- अपने नीच से संबंधित फोटो और वीडियो को पोस्ट करें तथा इसके गुणवत्ता पर विशेष ध्यानदे



  • नियमित पोस्टिंग :- अपने दर्शकों को जोड़े रखने के लिए नियमित रूप से सामग्री पोस्ट करें।



  • दर्शकों के साथ जुड़ें :- महीना में एक बार लाइव आए और अपने दर्शकों से जुड़कर उनसे बात करें और उन्हें अपने प्रोडक्ट के बारे में बताएं और यदि उनको प्रोडक्ट के उपयोग से संबंधित कुछ समस्या है तो उसका समाधान बताएं और कैसे उसका उपयोग करना है उसके बारे में बताएं 



  • प्रोडक्ट के कीमत निर्धारित करें :- प्रत्येक प्रोडक्ट का कीमत उसके गुणवत्ता के आधार पर होती है | आप उसी के अनुसार कीमत को निर्धारित करें



  • ब्रांड के साथ जुड़े :- आप किसी भी ब्रांड से डायरेक्ट जुड़ सकते हैं | उसके लिए आपको किसी एक प्रोडक्ट का चुनाव करना होगा जिसे आप बेचना चाहते हैं



  • प्रायोजित सामग्री बनाएं (Create Sponsored Content) :- आप जो कंटेंट बनाएंगे वह आपके प्रोडक्ट से मिलता-जुलता होना चाहिए यह आपके दर्शकों के लिए एक प्रमाण का स्वरूप साबित होगा




  • भुगतान प्राप्त करें :- जब एक बार आपको किसी कंपनी के ब्रांड को प्रमोट करने का अधिकार मिल जाए उसके बाद आपको भुगतान प्रणाली को लिंक करना होगा जो सक्रिय और सुरक्षित होना चाहिए

 

6. फ्रीलांस सर्विसेज प्रमोट करना 

 

Instagram प्रोफाइल में Freelance सेवाएं प्रमोट करता हुआ व्यक्ति"

इंस्टाग्राम पर फ्रीलांसिंग सेवा को प्रमोट करने के लिए आपको एक प्रोफाइल बनाना होगा और उस प्रोफाइल के बायोग्राफी मेंआप एक फ्रीलांसर हो ये बताना होगा और आप अपने ग्राहकों को कौन-कौन से सेवा प्प्रदान करते हैं उसके बारे में लिखना होगा

 

फ्रीलांस सेवा को प्रमोट करने और पैसे कमाने के तरीके 



  • अपने प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज़ करें :- एक बायो बनाए और उसमें अपनी कार्य कुशलता और विशेषज्ञता के बारे में बताएं और अपनी सेवा से संबंधित विज्ञापन का फोटो जानकारी के लिए लगाए



  • उच्च-गुणवत्ता वाली सामग्री साझा करें :- वैसे सामग्री को पोस्ट करें जो नियमित रूप से आपकी सेवा की जानकारी को दर्शाता हो जिससे यह आपके ग्राहकों को मूल प्रदान करेगी और वह आपके पास आएंगे



  • नेटवर्किंग और सहयोग करें :- फेसबुक तथा इंस्टाग्राम के माध्यम से वैयसे फ्रीलांसरों को खोजें जो बहुत पुराने हो क्योंकि वह जितने पुराने होंगे उनके पास उतना ही ज्यादा अनुभव होगा उनसे आप संपर्क करें और अपनी कुशलता को और बेहतर बनाएं



  • अपनी सेवाओं का विज्ञापन करें :- अपनी सेवा से जुड़ी हुई एक शॉर्ट वीडियो बनाएं उसमें वह सभी जानकारी होना चाहिए जो आप सेवा के रूप में अपने ग्राहकों को प्रदान करते हैं और उस वीडियो को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड करें



  • दर्शकों के साथ जुड़ें :-  कमेंट सेक्शन पर नजर रखे जैसे ही कोई व्यक्ति कमेंट करें वैसे ही आप उनके कमेंट का तुरंत जवाब दे इससे आप अपने दर्शकों के नजर में एक्टिव तो रहेंगे ही इससे आपकी सहभागिता भी बढ़ेगी |    

 

7. UGC Creator बनना (User Generated Content)

 

IUGC Creator ब्रांड के प्रोडक्ट की तारीफ करता हुआ कैमरे के सामने

User Generated Content का मतलब होता है कि कभी-कभी आप सोशल मीडिया विज्ञापन तथा टीवी पर किसी भी प्रोडक्ट का विज्ञापन देखते हैं जिसमें एक व्यक्ति उसके बारे में बताता है और उसकी प्रशंसा करता है | जो इसका संक्षिप्त उदाहरण है

 

UGC Creator बनने के लिए क्या करें



  • अपनी विशेषज्ञता (Niche) चुनें :- आप अपने नीच से जुड़े हुए किसी एक ब्रांड को लेकर उसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर उसके बारे में कुछ गुणवत्ता वाली वीडियो बनाकर उसके बारे में लोगों को बताएं



  • उच्च-गुणवत्ता वाली सामग्री बनाने का अभ्यास करें :- किसी भी सामग्री की पहचान और उसकी गुणवत्ता के बारे में किसी व्यक्ति के द्वारा बनाए गए (User Generated Content) के माध्यम से ही पता चलती है | जो किसी प्रोडक्ट के उसकी ताकत की सबसे बड़ी प्रमाण होती है



  • एक UGC पोर्टफोलियो बनाएं :- यह उपकरण आपके सामग्री को श्रेष्ठ बनाने में मदद करता है | और इसे लोगों तक पहुंचाने के लिए आपको UGC क्या मदद लेना होगा



  • ब्रांड्स से संपर्क करें :- आप अपने नीच से संबंधित किसी भी ब्रांड तक डायरेक्ट पहुंच सकते हैं | उसके बाद आपको उसे कंपनी से संपर्क करना होगा जिसके ब्रांड को आप UGC के माध्यम से प्रमोट करना चाहते हैं




  •  अपनी दरें निर्धारित करें :- कोई भी UGC क्रिएटर्स आमतौर पर प्रति सामग्री (per piece of content) के आधार पर चार्ज करते हैं, न कि फॉलोअर्स की संख्या के आधार पर |   

 

 

8. इवेंट्स और वर्कशॉप प्रमोट करना 
 
Instagram Live या Zoom वर्कशॉप चलाता हुआ कोच और जुड़े हुए यूजर्स



इंस्टाग्राम पर आप इवेंट्स और वर्कशॉप का उपयोग कर आप कई तरह से पैसे कमा सकते हैं इसका कुछ मुख्य उदाहरण है एफिलिएट मार्केटिंग , पोस्ट प्रायोजित करना अपना खुद का प्रोडक्ट बेचना और पैसे कमाना

 

इवेंट्स और वर्कशॉप प्रमोट करके पैसे कमाने के तरीके 



  • प्रायोजित पोस्ट (Sponsored Posts) और पार्टनरशिप :- इसके लिए आपको इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे फॉलोअर्स होने चाहिए और इसके साथ अधिक संख्या में लोगों का आपसे जुड़ाव होना चाहिए | 



  • एफिलिएट मार्केटिंग :- इवेंट्स और वर्कशॉप सेवा को प्रमोट करने के लिए आप उसके एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ सकते हैं



  • अपने खुद के उत्पाद या सेवाएं बेचना :- यदि आप अपना कोई सेवा या उत्पाद बेचना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने उत्पाद को पंजीकृत करना होगा जिसका सबसे अच्छा उदाहरण है | Shopify इसका उपयोग करके आप अपना खुद का उत्पाद लाइन बना सकते है



  • Instagram मुद्रीकरण टूल का उपयोग करना :- स्टील का उपयोग करके आप अपने फॉलोअर्स तथा ग्राहकों को सब्सक्रिप्शन , बचत और बोनस प्रोग्राम में शामिल होने का विकल्प दे सकते हैं

 

9.  Instagram Subscriptions से कमाई

 

Instagram पर सब्सक्रिप्शन वाले कंटेंट को एक्सक्लूसिव रूप में दिखाया गया है |

Instagram Subscriptions क्या आपको अपने फॉलोअर से पैसे कमाने का एक सुनहरा अवशर  देता है | लेकिन इसके बदले में आपको अपने फॉलोअर्स को कुछ लाभ देना पड़ता है | कहने  का मतलब की आपको इनको  ऐसा चीज देना होगा जिससे उनको फायदा होगा

 

Instagram Subscriptions से पैसे कैसे कमाए?




  • एक्सक्लूसिव कंटेंट (Exclusive Content):- इसमें आप अपने सब्सक्राइबर के लिए एक खास तरह  का कंटेंट बनाना पड़ता है जिसमें स्टोरीज, रील्स, पोस्ट, लाइव वीडियो, और ब्रॉडकास्ट चैनल इत्यादि चीज होता है | इस बात का ध्यान रखें कि आप जो  रेगुलर कंटेंट पोस्ट करते हैं उसके अपेक्षा यह ज्यादा वैल्युएबल और उपयोगी होना चाहिए



  • सब्सक्राइबर लाइव (Subscriber Lives):- अपने सब्सक्राइबर के लिए एक्सक्लूसिव लाइव सेशन का आयोजन करें इसके लिए वैसे प्लेटफार्म को चुने जहां उसे करने में आपको आसानी हो और आप अपने सब्सक्राइबर से लाइव आकर उसे बात चीत करने में आपको सुविधा जनक हो



  • सब्सक्राइबर स्टोरीज और पोस्ट (Subscriber Stories & Posts) :- अपने सब्सक्राइबर के लिए एक अलग पोस्ट और स्टोरीस विडिओ  बनाएं और उसमें कुछ  ऐसे टिप्स और ट्रिक को बताएं जो आम लोगों के लिए आपके चैनल पर उपलब्ध नहीं हो



  • सब्सक्राइबर बैज (Subscriber Badges) :- जब भी कोई नया व्यक्ति आपके चैनल पर आए वीडियो देखें और उसे सब्सक्राइब करें तो उसके बाद आपको उसे सब्सक्राइबर बैच दे यह बैच सब्सक्राइबर के कमेंट सेक्शन में दिखता है | आप इन बैच वाले सब्सक्राइबर्स को प्राथमिकता दे ताकि वह आपके चैनल पर बने रहे और उन्हें हमेशा दूसरे से अलग फिल् कराने का प्रयास करें | 



  • सब्सक्राइबर ब्रॉडकास्ट चैनल (Subscriber Broadcast Channels) ;- इस चैनल के माध्यम से आप अपने सब्सक्राइबर को नए कंटेंट और उनसे जुड़ी हुई जानकारी दो | 




  • सवाल-जवाब और चैट (Q&A and Chats) :- अपने सब्सक्राइबर को जोड़ने के लिए अलग से एक अपने चैनल पर एक्सक्लूसिव सेक्शन पोस्ट को जोड़े ताकि आपके सब्सक्राइबर्स जुड़ सके |    

 

10. इंस्टाग्राम कोच (Instagram Coach)

  Instagram कोच अपने क्लाइंट्स को सोशल मीडिया स्ट्रेटेजी सिखाते हुए?

यह आपको अपने दर्शकों को सीखाने का अवसर प्रदान करने वाले एक माध्यम है जिसका उपयोग करके आप किसी भी व्यक्ति को कोई स्किल , शिक्षा और कला को सिखा सकते हैं | इसके माध्यम से आप किसी भी व्यापारी को उसके व्यापार से संबंधित मार्केटिंग रणनीति और उससे प्राप्त होने वाले रेवेन्यू के बारे में बता सकते हैं | और सोशल मीडिया पर उसके उपस्थितको दर्शाकरआप उसके व्यवसाय को उसके ग्राहकों  तक पहुंचने में मदद मिलता है

 

इंस्टाग्राम कोच से पैसे कमाने के लिए इन उपाय का इस्तेमाल करें ?



  • कोचिंग सेवाएँ प्रदान करें :- आप अपने ग्राहकों को व्यक्तिगत रूप से उसे इंस्टाग्राम मार्केटिंग राजनीति के बारे में बताएं |



  • अपनी विशेषज्ञता से आय अर्जित करें :- सोशल मीडिया के माध्यम से तथा ऑनलाइन पैसे कमाने में आपकी विशेषज्ञ सबसे बड़ी भूमिका निभाती है | क्योंकि इसमें आप अपने कुशलता का उपयोग किसी को कुछ सीखने के लिए करते हैं | तो इस प्रकार से यह आपके आय का एक मुख्य तरीका बन जाता है



FAQ (Frequently Asked Questions )



  1. Q :-  क्या इंस्टाग्राम से बिना फॉलोअर्स के भी पैसे कमाए जा सकते हैं?


Ans :- हाँ, अगर आपकी content quality और engagement अच्छी है तो आप micro-influencer या niche creator के तौर पर काम कर के पैसे कमा सकते हैं | 


2 Q. इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए न्यूनतम कितने फॉलोअर्स चाहिए होते हैं?


Ans :- फॉलोअर्स की संख्या आपके niche और engagement पर निर्भर करती है। 1,000–10,000 एक्टिव फॉलोअर्स भी कमाई शुरू करने के लिए काफी हो सकते हैं।


3  Q. क्या इंस्टाग्राम का बिजनेस या क्रिएटर अकाउंट जरूरी है?


Ans :- हाँ, Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको अपना प्रोफाइल को  “Business” या “Creator” अकाउंट में बदलना होगा ताकि आप analytics, monetization tools और promotions का उपयोग कर सकें 


4 Q.  क्या मैं इंस्टाग्राम पर अपना खुद का प्रोडक्ट बेच सकता हूँ?


Ans :- बिलकुल! आप Instagram Shopping सेट करके अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं |


5 Q.  Instagram Reels Bonus Program क्या है और इसमें कैसे जुड़ें?


Ans :- Instagram इसमें शामिल होने के लिए क्रिएटर को खुद Invite करता है इसके लिए आपके वीडियो पर अच्छे व्यूज और engagement होना चाहिए | 


6 Q. क्या मैं इंस्टाग्राम से Affiliate Marketing कर सकता हूँ?


Ans :- जी हाँ,आप इंस्टाग्राम से Affiliate Marketing कर सकते हैं | इसके लिए आपको Amazon , Flipkart जैसे E - Commerce कंपनी से जुड़ना होगा और उसके प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक को अपने इंस्टाग्राम के  बायो, स्टोरीज़ या पोस्ट के साथ उस एफिलिएट लिंक को जोड़ना होगा | 


7 Q :- इंस्टाग्राम कोच बनने के लिए क्या स्किल्स चाहिए होती हैं?


Ans :- आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग, ब्रांडिंग, कंटेंट क्रिएशन और engagement बढ़ाने की स्किल होनी चाहिए। 



 निष्कर्ष :- 2025 में Instagram सिर्फ एक सोशल नेटवर्किंग साइट नहीं रहा, बल्कि लाखों लोगों के लिए एक कमाई का प्लेटफॉर्म बन चुका है। चाहे आप एक कंटेंट क्रिएटर हों, फ्रीलांसर हों, प्रोडक्ट सेलर हों या मार्केटिंग एक्सपर्ट Instagram हर किसी को कमाई का एक अनोखा और रचनात्मक अवसर देता है। जरूरत है सिर्फ सही रणनीति अपनाने की, अपने दर्शकों को समझने की और कंटेंट के ज़रिए उन्हें वैल्यू देने की। आप जितना ज्यादा consistent, authentic और value-driven रहेंगे, उतनी जल्दी आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाने लगेंगे। तो देर किस बात की? आज ही पहला कदम उठाइए, और Instagram को अपने सपनों की कमाई का ज़रिया बनाइए |


नोट :- अगर आपके मन में कोई सवाल है या किसी खास विषय पर जानकारी चाहिए, तो कमेंट करें या हमसे संपर्क करें – हम आपकी पूरी मदद करेंगे। हमारा ब्लॉग फॉलो करें ऐसे ही और कमाई के तरीकों के लिए।


यह भी पढे ;- Facebook से पैसे कैसे कमाए (https://kunalkainfo.blogspot.com/2025/06/facebook-se-paise-kaise-kamaye-2025.html )






 

 

 

  

  








































































Post a Comment

Previous Post Next Post